4 वर्षीय बी एड इंटीग्रेटेड कोर्स प्रारंभ करने हेतु त्रिसदस्यीय विश्वविद्यालय टीम ने सी एम कॉलेज, दरभंगा का किया निरीक्षण
4 वर्षीय बी एड इंटीग्रेटेड कोर्स प्रारंभ करने हेतु त्रिसदस्यीय विश्वविद्यालय टीम ने सी एम कॉलेज, दरभंगा का किया निरीक्षण
सी एम कॉलेज, दरभंगा में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी एड कोर्स प्रारंभ करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में गठित त्रिसदस्यीय टीम ने आज महाविद्यालय का निरीक्षण किया। टीम ने वहां बी एड संचालन हेतु कक्षाएं, पुस्तकालय, उपलब्ध शौचालय, कार्यालय तथा शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों की संख्या आदि की उपलब्धता का भौतिक निरीक्षण किया तथा बी एड कोर्स प्रारंभ करने हेतु महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों पर संतोष व्यक्त किया।
त्रिसदस्यीय टीम का स्वागत प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने किया, जबकि महाविद्यालय की ओर से समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा प्रभात कुमार चौधरी, हिन्दी विभागाध्यक्ष अखिलेश कुमार राठौर, परीक्षा नियंत्रक डा मयंक श्रीवास्तव तथा विपिन कुमार सिंह आदि ने महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण करने में टीम का सहयोग किया।
उक्त निरीक्षण हेतु प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रति कुलपति प्रो डॉली सिन्हा तथा कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद के प्रति आभार व्यक्त किया।
ज्ञातव्य है कि प्रधानाचार्य द्वारा महाविद्यालय में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी एड कोर्स प्रारंभ करने हेतु जून माह में विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here