35 साल के इस मशहूर टीवी एक्टर का निधन, इस रियलिटी शो के बने थे विनर, सदमे में इंडस्ट्री

Nitin Chauhaan Passes Away: कुछ दिन पहले ही मिथुन चक्रवर्ती की एक्स वाइफ और पूर्व एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री चौंक गई. उसके बाद ‘गदर’ फेम एक्टर टोनी मीरचंदानी के निधन के खबर आई. अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीवी एक्टर नितिन चौहान का मुंबई में निधन हो गया. एक्टर ने 35 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी को-स्टार विभूति ठाकुर के एक पोस्ट की मानें तो एक्टर ने सुसाइड कर लिया. हालांकि इसपर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

टीवी एक्टर नितिन चौहान का निधन

नितिन चौहान के को-स्टार्स सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने बताया कि उनके पास इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. विभूति ठाकुर ने नितिन के साथ अपनी एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, भगवान आपकी आत्मा को शांति दें. दुखी और सदमे में हूं. काश आपको अपनी सारी मुश्किलें का सामना करने के लिए शक्ति मिली होती. काश आप मेंटली स्ट्रांग होते अपने शरीर की तरह.

Vibhuti
35 साल के इस मशहूर टीवी एक्टर का निधन, इस रियलिटी शो के बने थे विनर, सदमे में इंडस्ट्री 2

कौन थे नितिन चौहान?

नितिन चौहान रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ के विनर थे. उनकी उम्र 35 साल थी और वह यूपी के रहने वाले थे. उन्होंने ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘फ्रेंड्स’ ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे शोज में काम किया था. आखिरी बार एक्टर ‘तेरा यार हूं मैं’ शो में नजर आए थे, जो सब टीवी पर आया था. उनके निधन से उनके चाहने वाले सदमे में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *