29 नवंबर को होगी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ की लिस्टिंग, ऐसे चेक करें स्टेटस

IPO Listing: एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो जाएगा. मंगलवार को इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए बोली समाप्त होने के बाद बुधवार 28 नवंबर को इस आईपीओ को अलॉट कर दिया गया. आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट के बद ग्रे मार्केट में बुधवार को इसमें गिरावट देखी गई. गुरुवार को ग्रे मार्केट में एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स का शेयर 49 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है.

एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ को 89.80 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ को तीन दिनों की बोली के दौरान निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. कुल मिलाकर इस एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियरर्स के इस इश्यू को तीन दिनों की बोली में करीब 89.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 24.48 गुना है. इसके अलावा, 153.80 गुना गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) और 157.05 गुना हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) का हिस्सा है.

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स की अपेक्षित लिस्टिंग कीमत

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर शुक्रवार 29 नवंबर, 2024 को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध हो जाएंगे. यदि मौजूदा ग्रे मार्केट रुझान जारी रहता है, तो शेयर लगभग 195 रुपये पर सूचीबद्ध हो सकते हैं. यह इश्यू प्राइस के अपर बैंड पर 47 रुपये या 31.76% का प्रीमियम दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें: सर्राफा बाजार में जोरदार खरीदारी से 95000 के पार पहुंची चांदी, सोना भी हुआ मजबूत

ऐसे करें स्टेटस चेक

एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसके आवेदक बीएसई या बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.

  • अपने आवेदन के स्टेटस को चेक करने के लिए आवेदक bseindia.com/investors/appli_check.aspk पर लॉगइन कर सकते हैं.
  • इसके बाद ‘इश्यू टाइप’ और ‘इक्विटी’ को सलेक्ट करें.
  • अब आप ‘एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड’ को सलेक्ट करें.
  • दिए गए स्थान पर आवेदन नंबर या अपने पैन का विवरण भरें.
  • अब आप I’m not a robot पर क्लिक करें.
  • ‘सर्च’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपका आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस आपके कम्प्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बैटरी वाली आटा चक्की से होगी कमाई, निर्मला सीतारमण करेंगी शुभारंभ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *