25 साल बाद केबीसी छोड़ने पर अमिताभ बच्चन ने फाइनली तोड़ी चुप्पी, कहा- जीवन में सुधार लाने…
Kaun Banega Crorepati: इस साल मई में जब बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ छोड़ने की अफवाहें सुर्खियों में आईं, तो उनके फैंस का दिल टूट गया. हालांकि कहा जा रहा था कि सलमान खान, बिग बी की जगह शो की होस्टिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, लेकिन अब अमिताभ ने स्पष्ट किया है कि वह अभी भी इस क्विज-आधारित रियलिटी शो से जुड़े हुए हैं.
क्या अमिताभ बच्चन ने छोड़ दिया कौन बनेगा करोड़पति
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर खुलासा किया कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. दिग्गज अभिनेता ने रिहर्सल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “शुरू कर दिया काम.” इसके बाद अमिताभ ने बताया कि वह उन लोगों के साथ वापस आकर खुश हैं, जो जीवन में सुधार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “और तैयारी शुरू हो गई है…लोगों के पास वापस आने की…जीवन और जीवनयापन में सुधार लाने की उनकी इच्छाओं में उनके साथ रहने की…वह अवसर जो जीवन बदल देता है…एक घंटे में…मेरा प्यार और सम्मान.”
सोनी टीवी ने प्रोमो किया था जारी
सोनी टीवी ने 4 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोमो वीडियो के जरिए ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की घोषणा की थी. प्रोमो में, अमिताभ ने पेट दर्द से पीड़ित एक मरीज का किरदार निभाया था, जो शो की वापसी का संकेत था. उन्होंने बताया कि केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और फैंस को सोनी लिव ऐप, एसएमएस या आईवीआर कॉल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित किया. हालांकि प्रीमियर की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है. अमिताभ बच्चन साल 2000 में केबीसी की शुरुआत से ही इसके होस्ट रहे हैं, हालांकि तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था.
यह भी पढ़ें- कौन है Alia Bhatt की एक्स पीए वेदिका प्रकाश शेट्टी? जिन्हें 76 लाख चुराने के आरोप में किया गया गिरफ्तार