24 रुपये रोजाना पर खरीद लीजिए Samsung Galaxy A14, देर कर दी तो स्टॉक हो जाएगा फिनिश

हाइलाइट्स

Galaxy A14 फोन 727.25 रुपये महीने की EMI पर खरीद सकते हैं.
फोन में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दी गई है.
Galaxy A14 में 5000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 2 दिन चलती है.

नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अपने धाकड़ फोन गैलेक्सी A14 पर बेहतरीन ऑफर दे रही है. अगर आप कोई सस्ता और बेहतरीन ऑफर वाली डील ढूंढ़ रहे हैं, तो आपके लिए Galaxy A14 पर मिलने वाला ऑफर बेस्ट डील हो सकता है. Samsung Galaxy A14 पर ये ऑफर इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के वेरिएंट पर मिल रही है.

सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आप Samsung Galaxy A14 फोन को केवल 24 रुपये रोजाना देकर खरीद सकते हैं. इसके अलावा गैलेक्सी A14 पर आपको कई दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- लूट लीजिए Realme Narzo N53 फोन! अमेजन पर मिल रहा बहुत सस्ता, स्टॉक खत्म होने से पहले कीजिए बुकिंग

Samsung Galaxy A14 पर ऑफर
सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी A14 फोन तीन वेरिएंट 8GB+128GB, 6GB+128GB और 4GB+64GB रैम और स्टोरेज के ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. फिलहाल वेबसाइट पर गैलेक्सी A14 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का स्मार्टफोन उपलब्ध है, जिसकी प्राइस 18,499 रुपये है. सैमसंग के इस फोन को आप 2000 रुपये के डिस्काउंट पर केवल 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

सैमसंग की ओर से Samsung Galaxy A14 पर एक दूसरा ऑफर भी दिया जा रहा है. कंपनी की ओर से इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर सेल किया जा रहा है. ऐसे में Samsung Galaxy A14 फोन को आप 727.25 रुपये महीने की ईएमआई पर खरीद सकते है, जो कि 24 रुपये रोजाना बैठता है.

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर शेयर कर सकेंगे हाई क्वालिटी वीडियो, कब शुरू होगी सर्विस और कैसे कर सकेंगे यूज? पढ़िए यहां

Samsung Galaxy A14 के फीचर्स
फोन का डिजाइन स्लीक और प्रीमियम बनाया गाय है. फोन में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. वहीं, 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा मौजूद है. Galaxy A14 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 2 दिन तक साथ निभा सकती है.

Galaxy A14 में Exynos 850 प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 4 जीबी तक की रैम दी गई है, जो रैम प्लस फीचर के जरिए 8 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. साथ ही फोन में 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह फोन ONE UI 5 पर आधारित लेटेस्ट Android 13 दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और 2 साल के OS अपग्रेड्स के लिए एलिजिबल है.

Tags: 5G Smartphone, 5G Technology, Samsung, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *