24 घंटे बाद भी ADM पर कार्रवाई क्यों नहीं: नजरे आलम

24 घंटे बाद भी ADM पर कार्रवाई क्यों नहीं: नजरे आलम

आंदोलन की जगहों पर धारा 144 लगाना, क्या नीतीश सरकार योगी माॅडल पर काम कर रही है: बेदारी कारवाँ

24 घंटे बाद भी ADM पर कार्रवाई क्यों नहीं: नजरे आलम

पटना- ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा 24 घंटे से अधिक हो गया लेकिन लाठीबाज ADM पर सरकार की ओर से अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। नजरे आलम ने आगे कहा के बिहार की जनता को नई सरकार से अच्छाई की उम्मीद थी लेकिन शुरुआत ही लाठी से की गई है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा के क्या बिहार की नई सरकार योगी और मोदी माॅडल पर काम कर रही है जो आन्दोलन की जगहों पर धारा 144 लगाने की बात की गई है, अगर यह सही है तो बिहार के लिए इससे खतरनाक सरकार नहीं हो सकती। जनता को चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। श्री आलम ने बताया पटना में पत्रकारों, आन्दोलनकारी अनिसुर रहमान समेत दर्जनों लोगों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज क्या जो नहीं करना चाहिए। C TET अभ्यर्थियों द्वारा अपनी जायज मांग को लेकर बिहार की राजधानी पटना में किए गए आंदोलन पर नीतीश सरकार की ओर से बरसाई गई लाठियां दुर्भाग्यपूर्ण है और आंदोलनकारियों को डराने की नापाक कोशिश भी। नजरे आलम ने आगे कहा के जब सरकार की ओर से जांच कमिटि बैठाने के बाद 24 घंटे से ज्यादा गुजर गया, लाठीबाज ADM पर कार्रवाई नहीं हुई तो समझिए बिहार का प्रशासनिक सिस्टम कैसा है। बेकसूरों मजलूमों के साथ ये प्रशासन कैसा बर्ताव करता होगा। पुलिस को पैसा दो हत्या करो, आराम से घूमों, पुलिस को पैसा दो किसी प्यार झूठा मुकदमा करो, जेल जाओ, कोई आपकी नहीं सुनेगा। दो चार जिला को छोड़ बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं बचा है जहां के पुलिस प्रशासन पर दलाल का कब्जा न हो, बल्कि ये कह सकते हैं के लगभग जिला का पुलिस मुख्यालय दलाल के पैसे पर पल रहा है। बिहार की जेलों में 95% बेकसूर लोग बंद किए जाते हैं और जो अपराधी, गुडें हैं वह बाहर पुलिस प्रशासन के बल पर अपनी सरकार चला रहा है। नीतीश कुमार जी को इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है। वर्ना बिहार की आम जनता का न्याय के साथ कानून का राज और विकास के छलावा नारों पर से तो विश्वास खत्म होगा ही खुद नीतीश कुमार जो कभी कानून और न्याय के मुद्दे से समझौता नहीं किए उनपर से भी बिहार वासियों का भरोसा उठ जायगा।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *