2030 तक मुकेश अंबानी की कंपनी करने वाली है ये बड़ा काम, सामने आया मास्टर प्लान

Mukesh Ambani Reliance Jio: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस ने पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी पर शिफ्ट होने के लिए काम शुरू कर दिया है. इसके लिए कंपनी ने गुजरात के कच्छ में सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जमीन के डेवलपमेंट का काम भी चालू कर दिया है. कंपनी की योजना यहां 150 अरब यूनिट बिजली निर्माण की है. कंपनी जल्द ही गुजरात के कांडला में 2 हजार एकड़ में ग्रीन कैमिकल के उत्पादन का काम भी शुरू करने जा रही है. इतना ही नहीं, कांडला और लकड़िया-1 में दो एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट भी रिलायंस को मिले हैं. रिलायंस ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में सोलर पीवी, बैटरी स्टोरेज सिस्टम, ग्रीन हाइड्रोजन और कंप्रेस्ड बायोगैस से जुड़ी अपनी कुछ प्रमुख ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर डिटेल में जानकारी दी है.

जियो करेगी 100% ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल

2035 तक कंपनी ने नेट कार्बन ज़ीरो का लक्ष्य रखा है. इसके लिए रिलायंस कई मोर्चों पर एक साथ काम भी कर रही है. रिलायंस की सब्सिडियरी रिलायंस जियो 2030 तक 100 फीसदी ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल करने लगेगी. अपने लक्ष्य को पाने के लिए कंपनी ने 23,699 स्थानों पर सौर ऊर्जा पैनल स्थापित किए हैं. जिससे 212 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. इसके अतिरिक्त, जियो ने कर्नाटक के बीदर में 35 मेगावाट क्षमता वाला एक केंद्रीकृत सौर संयंत्र भी स्थापित किया है. जियो अपने वैश्विक प्रतिस्पर्धियों की तुलना में एनर्जी एफिशिएंट है. GSMI ने एनर्जी बेंचमार्किंग पर अपनी मार्च 2025 की रिपोर्ट में माना कि जियो की प्रति जीबी ट्रैफिक पर ऊर्जा खपत वैश्विक औसत का लगभग 30% है.

सोलर पीवी गीगा फैक्ट्री हुई शुरू

रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के जामनगर में रिलायंस की सोलर पीवी गीगा फैक्ट्री, 1 गीगावाट से अधिक क्षमता के साथ चालू हो गई है. रिलायंस ने इस वित्त वर्ष में 10 गीगावाट एकीकृत सोलर पीवी निर्माण क्षमता तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. वहीं, 30GWh बैटरी निर्माण सुविधा 2025-26 तक चरणबद्ध तरीके से चालू हो जाएगी. रिलायंस 130 टीपीडी उत्पादन क्षमता वाले 7 कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) संयंत्रों को भी चला रही है.

ये संयंत्र उच्च गुणवत्ता वाली 2 लाख टीपीए जैविक खाद का भी उत्पादन करेंगे. कंपनी 55 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रही है. ग्रीन हाइड्रोजन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने एक मल्टी-गीगावाट इलेक्ट्रोलाइजर सुविधा के संचालन की योजना बनाई है. इसके लिए दहेज के पास नौयान शिपयार्ड का भी अधिग्रहण किया गया है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने 5वें साल भी नहीं लिया वेतन, वजह जान हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani की कंपनी का सरकारी खजाने में योगदान सबसे बड़ा, 6 साल में जमा किये 10 लाख करोड़ से ज्यादा रकम

यह भी पढ़ें: Bank Holiday : 8, 9 और 10 अगस्त को बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें जरूरी काम

यह भी पढ़ें: RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *