20 हजार से भी कम है दाम, महंगे फोन वाला है डिजाइन, छा गया मोटोराला का नया फोन
Last Updated:
मोटोरोला के नए फोन ने एंट्री कर ली है, और इस फोन का दाम ज्यादा नहीं रखा गया है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स…

Moto G96 5G में खास फीचर्स.
हाइलाइट्स
- कंपनी ने 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है.
- पावर के लिए फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है.
- फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
फीचर्स की बात करें तो Moto G96 5G में 6.67-इंच का फुल HD+ 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है. इसकी स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 मिलता है. ये डिस्प्ले वॉटर टच टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है, यानी आप इसे गीले हाथों से भी चला सकते हैं. फोन चार खूबसूरत कलर में आता है. इसका विगन लेदर फिनिश लुक इसे और प्रीमियम बनाता है.
कैमरे के तौर पर फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia 700C प्राइमरी कैमरा है, साथ ही ये 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ आता है जो मैक्रो और ऑटोफोकस सपोर्ट करता है.
फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. खास बात ये है कि सभी कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं. इसके साथ Moto AI इमेजिंग फीचर्स जैसे AI Photo Enhancement भी मिलते हैं, जिससे फोटोज और वीडियो की क्वालिटी और बेहतर हो जाती है.
पावर के लिए फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. पानी और धूल से बचाने के लिए इस डिवाइस को IP68 रेटिंग मिली है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें