2 साल पहले अपनी आवाज खो बैठे थे शेखर रवजियानी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए किया बड़ा खुलासा

Shekhar Ravjiani: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिशियन शेखर रवजियानी ने अपने शानदार आवाज के दम पर इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है. उन्होंने कई फिल्मों में हिट गाने दिए हैं, जिसे आज भी उनके फैंस गुनगुनाते हैं. सिंगर ने 18 नवंबर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को हैरान कर दिया है. इस पोस्ट में शेखर ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक सबसे बड़े हादसे का जिक्र किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि वह 2 साल पहले अपनी आवाज खो बैठे थे. यहां तक कि उन्हें अपनी फटी हुई आवाज से नफरत होने लगी थी. आइए बताते हैं आपको शेखर ने इस पोस्ट में और क्या कुछ बताया है.

यहां देखें पोस्ट-

2 साल पहले अपनी आवाज खो बैठे थे शेखर

शेखर रवजियानी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए 2 साल पहले अपनी आवाज के साथ हुए हादसे के बारे में बात की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैंने आज से पहले कभी इस बारे में बात नहीं की है. आज से 2 साल पहले मेरी आवाज चली गई थी. मेरा परिवार चिंतित था और उन्हें दुखी देखकर मैं भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. मुझे लग रहा था कि मैं अब कभी नहीं गा पाऊंगा. हालांकि, मैंने कोशिश करनी बंद नहीं की. मैं कैलिफोर्निया के सैन डिएगो गया हुआ था. जहां, मुझे डॉ. एरिन वॉल्श के बारे में पता चला. उनकी मदद से मेरी आवाज ठीक हो पाई.’

‘मैं फिर से गाना चाहता हूं’

शेखर ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैंने उन्हें बताया मैं फिर से गाना चाहता हूं, तो मेरी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. मैंने उनसे मदद करने की गुजारिश की. पहली बार में उन्होंने मुझे भरोसा दिलवाया कि आवाज जाने में मेरा कोई दोष नहीं है. हमने लंबी बात की और उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया. इसके बाद ही मुझे लगा कि मैं फिर से गा सकता हूं.’

फटी आवाज से हुई नफरत

सिंगर ने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘मैंने जितनी बार गाने की कोशिश की, मेरी आवाज काफी फटी हुई लग रही थी. जिसके कारण मुझे अपनी आवाज से नफरत होने लगी थी, लेकिन उन्होंने मुझे ठीक करने की पूरी कोशिश की. यह प्रक्रिया दोहराते रहने से कुछ हफ्तों के अंदर मेरी आवाज वापस आ गई थी.’

Also Read: Krrish 4: राकेश रोशन ने डायरेक्शन से रिटायरमेंट कंफर्म करने के बीच, ऋतिक की ‘कृष 4’ पर दिया बड़ा हिंट, डिटेल्स इनसाइड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *