2 रन तो छोड़िए, एक रन से भी CSK को हरा चुकी है आरसीबी, देख लीजिए पूरा हिसाब-किताब

RCB vs CSK: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दो रनों से हराकर पूरे मैच का पासा ही पलट दिया. लेकिन यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी आरसीबी ने चेन्नई को एक रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया है. आज भारत के युवा गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने आखिरी ओवर में सीएसके को 15 रन नहीं बनाने दिए. इस वजह से 70 से ज्यादा रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रवींद्र जडेजा पूरे नाराज दिखे और अंत में हार के साथ उनको वापस मैदान से बाहर निकलना पड़ा. युवा आयुष म्हात्रे की 97 रनों की तेज-तर्रार पारी बेकार चली गई, क्योंकि सीएसके को एक और हार का सामना करना पड़ा. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सीएसके ने शनिवार को आरसीबी का खेल बिगाड़ने का भरसक प्रयास किया, लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाई. Forget about 2 runs RCB has defeated CSK by even 1 run see complete records

कोहली ने फिर जड़ा पचासा, ऑरेंज कैप पर किया कब्जा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दूसरे सलामी बल्लेबाज जैकब बेथल के अर्धशतक के दम पर सीएसके के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन पांच बार की चैंपियन टीम 199 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए भी इस स्कोर तक पहुंचना आसान नहीं था. एक समय यह टीम 18वें ओवर में 157 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने आकर पासा ही पलट दिया. उन्होंने 14 गेंद पर 53 रन जड़कर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया.

खलील अहमद को नहीं आएगी रात में निंद

शेफर्ड के निशाने पर सीएसके के खलील अहमद थे. वह 19वां ओवर डालने आए थे और उनके इस ओवर में शेफर्ड ने 33 रन बना डाले. खलील का पूरा इकॉनमी ही खराब हो गया. इस गेंदबाज ने सीएसके के लिए 3 ओवर में 65 रन देकर 21.70 की इकॉनमी से रन लुटाए. इनको एक भी सफलता नहीं मिली. पहली पारी में विराट कोहली का कैच पकड़ने के बाद इन्होंने जो कातिलाना जश्न मनाया था वह फुर्र हो गया. शेफर्ड ने इनकी हेकड़ी निकाल दी. आज की रात सीएसके के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. केवल नूर अहमद सबसे किफायती रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया.

1 रन से भी सीएसके को हरा चुका है आरसीबी

आरसीबी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अब तक आईपीएल ट्रॉफी भले ही न जीत पाई हो, लेकिन एक बेहतरीन टीम है. सीएसके को इस टीम ने आज दो रन से हराया, लेकिन 2019 में इसी टीम को आरसीबी ने एक रन से हराया था. आरसीबी ने सीएसके के अलावा दिल्ली कैपिटल्स को 2021 में और पंजाब किंग्स को 2016 में भी एक रन से हराया था. मुंबई इंडियंस जैसी टीम को भी आरसीबी ने 2013 में दो रनों से हराया था.

आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे कम जीत का अंतर (रनों के हिसाब से)

  • 1 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2021
  • 1 बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2016
  • 1 बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2019
  • 2 बनाम एमआई, बेंगलुरु, 2013
  • 2 बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2025*

आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे कम हार का अंतर (रनों के हिसाब से)

  • 1 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2019
  • 1 बनाम एमआई, हैदराबाद, 2019
  • 2 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2025*
  • 3 बनाम आरआर, चेन्नई, 2023
  • 4 बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2018

सबसे ज्यादा आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन

  • 8 – विराट कोहली*
  • 7 – डेविड वॉर्नर
  • 6 – केएल राहुल
  • 5 – शिखर धवन

ये भी पढ़ें…

विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम, IPL में 300 छक्के से लेकर CSK के खिलाफ सबसे अधिक रन तक

RCB का खेल खराब कर देता CSK, लेकिन इस इंडियन स्टार ने पलट दिया पासा, टॉप पर पहुंची टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *