1900% का रिटर्न देने वाली कंपनी देगी 3 पर 1 बोनस शेयर का तोहफा, रिकॉर्ड डेट नजदीक
1900% का रिटर्न देने वाली कंपनी देगी 3 पर 1 बोनस शेयर का तोहफा, रिकॉर्ड डेट नजदीक
स्मॉल कैप कंपनी (Small Cap Company) सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sarthak Industries Ltd) के शेयरों में बीते कुछ सालों के दौरान तेज उछाल देखने को मिला है। यह एलपीजी सिलेंडर बनाने वाली कंपनी अब बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा अपने पोजीशनल निवेशकोंं को देने जा रही है। इस बोनस इश्यू के लिए सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से रिकॉर्ड डेट (Record Date) का भी ऐलान कर दिया गया है।
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले तीन शेयर पर एक बोनस शेयर देगी। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 20 दिसंबर 2022 तय किया है। बता दें, सार्थक इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 113.77 करोड़ रुपये का है।
स्टॉक मार्केट में कंपनी ने दिया है ताबड़तोड़ रिटर्न
शुक्रवार को 3.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ बीएसई में 163.25 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था। 5 मार्च 2018 को कंपनी के एक शेयर का भाव 5.95 रुपये था। जोकि बीत 5 सालों में 2,683.19 प्रतिशत तक बढ़ गया है। 3 साल पहले सार्थक इंडस्ट्रीज के एक स्टॉक की कीमत बीएसई में 7.94 रुपये थी। यानी इन तीन सालों में इस स्टॉक ने 1,985.64% का रिटर्न दिया है।
1 साल पहले जिस किसी निवेशक ने इस स्मॉल कैप कंपनी पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 65 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। वहीं, साल 2022 में अबतक सार्थक इंजस्ट्रीज के शेयरों में 52.35 प्रतिशत की उछाल आई है। निवेशकों के लिहाज से अच्छी बात यह है कि बीते 6 महीने में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 193.10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सार्थक इंडस्ट्रीज का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 216.05 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 46.10 रुपये है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी दूसरी तिमाही तक 36.27 और पब्लिक की हिस्सेदारी 63.73 प्रतिशत है।
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here