11,000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus का ये तगड़ा 5G फोन, ऐसा ऑफर देख धड़ाधड़ होने लगा ऑर्डर

अमेज़न पर इलेक्ट्रॉनिक फेस्टीव सेल की शुरुआत हो गई है. सेल की शुरुआत आज यानी कि 6 सितंबर से हो रही है. सेल पांच दिनों के लिए रखी गई है, और इसका आखिरी 10 सितंबर को है. सेल में एक से बढ़ कर एक ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन सबसे बेस्ट डील के तहत ग्राहक वनप्लस 11R 5G को काफी अच्छे ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. अमेज़न पर मोबाइल सेक्शन पर ऑफर लाइव की किया गया है, और यहां से मिली जानकारी के मुताबिक वनप्लस 11R 5G को 39,999 रुपये के बजाए 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा है. आइए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में.

फुल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके फ्रंट में पंच होल नॉच मिलता है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सपोर्ट भी मौजूद है. ये स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 पर चलता है.

ये भी पढ़ें-फोन स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट साफ करते हुए 90% लोग करते हैं ये गलतियां, फिर हमेशा के लिए बर्बाद होता है मोबाइल!

OnePlus 11R में Adreno 730 GPU और 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ 4nm प्रोसेस बेस्ड ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है.

कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

पावर के लिए OnePlus 11R में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. ग्राहक इसे ब्लैक और सिल्वर वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर  फोन में जीपीएस, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 मिलता है. वहीं  वनप्लस 11आर 5जी स्मार्टफोन 8.7mm मोटा है और इसका वजन 204 ग्राम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *