11 लाख पावर बैंक में आग लगने और ब्लास्ट का खतरा, कहीं आपने भी तो नहीं खरीदा?

Last Updated:

अमेरिका में 11.5 लाख से ज्यादा एंकर के पावर बैंक रिकॉल किए गए हैं. यूएस कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन (CPSC) के अनुसार, इन पावर बैंकों की लिथियम-आयन बैटरी ज्यादा गर्म हो सकती है, जिससे आग और जलने का खतरा है.

11 लाख पावर बैंक में आग लगने और ब्लास्ट का खतरा, कहीं आपने भी तो नहीं खरीदा?

इस पावर बैंक से बचिए, 19 बार लगी आग

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में 11.5 लाख पावर बैंक रिकॉल किए गए.
  • इन पावर बैंकों में आग और ब्लास्ट का खतरा है.
  • ग्राहकों को तुरंत इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी गई.

नई दिल्ली. अमेरिका में 11.5 लाख से ज्यादा पावर बैंक को रीकॉल (वापस मंगाने) का ऐलान किया गया है. इन पावर बैंकों को इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों ने आग लगने और ब्लास्ट होने की शिकायत की थी. अमेरिकी कंज्यूजर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन (CPSC) ने यह जानकारी दी है.

यह पावर बैंक मोबाइल चार्जिंग एक्सेसरीज बनाने वाली चीन की कंपनी एंकर (Anker Innovations) का है. यह पावर बैंक PowerCore 10000 है, जिसका मॉडल नंबर A1263 है. सीपीएससी के मुताबिक, इन पावर बैंकों की लिथियम-आयन बैटरी ज्यादा गर्म हो सकती है, जिससे आग और जलने का खतरा है.

19 मामलों में आग या ब्लास्ट की शिकायत
सीपीएससी के मुताबिक, अब तक 19 मामलों में आग या ब्लास्ट की शिकायत मिली है, जिनमें 2 लोग मामूली रूप से झुलस गए और 11 मामलों में करीब 60,700 डॉलर (लगभग 50 लाख रुपये) की संपत्ति का नुकसान हुआ. ये पावर बैंक जून 2016 से दिसंबर 2022 के बीच Amazon, Anker की वेबसाइट, eBay और Newegg पर करीब 27 डॉलर में बेचे गए थे.

Anker की वेबसाइट पर जाकर फ्री रिप्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन
ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे इस पावर बैंक को तुरंत इस्तेमाल करना बंद कर दें और एंकर की वेबसाइट पर जाकर फ्री रिप्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करें. हालांकि, कंपनी केवल एलिजिबल सीरियल नंबर वाली अमेरिका में बेची गई यूनिट को ही वापस बुला रहा है. यह चेक करने के लिए कि क्या आपका पावर बैंक भी इसमें रिकॉल में शामिल है, आपको एंकर की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

ग्राहक प्रभावित पावर बैंक को डिस्पोज कैसे करें?
सीपीएससी और एंकर ने जोर दिया है कि ऐसे पावर बैंक को न तो सीधा कूड़ेदान में फेंकें और न ही सामान्य रीसाइक्लिंग में डालें, क्योंकि यह आग पकड़ सकता है.

authorimg

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें

hometech

11 लाख पावर बैंक में आग लगने और ब्लास्ट का खतरा, कहीं आपने भी तो नहीं खरीदा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *