11 दिन में 166% का रिटर्न: 23 रुपये का शेयर मचा रहा धमाल, कंपनी खुद हैरान
11 दिन में 166% का रिटर्न: 23 रुपये का शेयर मचा रहा धमाल, कंपनी खुद हैरान
SBEC Sugar Limited Share: शेयर बाजार में पिछले 11 कारोबारी दिन में एक शेयर धमाल मचा रहा है और अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहा है। यह शेयर मोदी ग्रुप का है। इसका नाम एसबीईसी शुगर लिमिटेड (Sbec Sugar Ltd) है। एसबीईसी शुगर लिमिटेड के शेयरों में आज फिर शुरुआती कारोबार में 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा था। यह शेयर हर दिन 52 वीक का नया हाई पर पहुंच रहा है। पिछले एक सप्ताह से यह शेयर अपर सर्किट में है। बता दें कि लगातार तेजी के बाद स्टॉक एक्सचेंज के कंपनी से जवाब मांगा। इस पर Sbec Sugar ने कहा कि प्राइस मूवमेंट को लेकर हमारे पास कोई जानकारी नहीं है।
11 दिन में 166% का रिटर्न
पिछले 11 कारोबारी दिन में यह शेयर अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दे रहा है। इस दौरान यह शेयर 23 रुपये (30 नवंबर का शेयर प्राइस) से बढ़कर 61.10 रुपये तक पहुंच गया। ऐसे में निवेशकों को लगभग 166% का मुनाफा हुआ है। यानी सिर्फ 11 दिन में निवेशकों का एक लाख ढ़ाई लाख से ज्यादा हो गया। वहीं, पिछले पांच दिनों में यह शेयर लगभग 27.16% तक चढ़ गया है। बता दें कि 1 दिसंबर को यह शेयर 24.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस हिसाब से इस महीने अब तक 10 कारोबारी दिन में ही यह शेयर 148.98% का रिटर्न दिया है।
कंपनी के बारे में
एसबीईसी शुगर लिमिटेड उमेश मोदी ग्रुप की कंपनी है। यह मोदी ग्रुप और एसबीईसी सिस्टम्स लिमिटेड UK द्वारा फार्मेशन एसबीईसी शुगर की चीनी मैन्युफैक्चरिंग में हाई तकनीक तक पहुंच है। प्रमोटर कंपनी प्रोजेक्ट डिजाइन, इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी में एक ग्लोबल प्लेयर है। एसबीईसी शुगर ने पश्चिमी यूपी के गन्ना बेल्ट के मध्य में स्थित अपने प्लांट में टाॅप क्वालिटी वाली सफेद क्रिस्टल चीनी का प्रोडक्शन शुरू किया है। यूनिट की प्रति वर्ष 60,000 टन चीनी की स्थापित क्षमता थी जिसे वर्तमान में बढ़ाकर 120,000 टन प्रति वर्ष कर दिया गया है।
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here