1:1 बोनस शेयर के बाद इस स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया ₹10.68 करोड़, निवेशकों को 26,600% का रिटर्न
1:1 बोनस शेयर के बाद इस स्टॉक ने 1 लाख को बना दिया ₹10.68 करोड़, निवेशकों को 26,600% का रिटर्न
Multibagger Stock: केमिकल इंडस्ट्रीज की एक कंपनी ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। यह शेयर आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries Share) के हैं। आरती इंडस्ट्रीज ने पिछले कुछ दिनों में मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger return) दिया है। लंबी अवधि के निवेशक को जबरदस्त रिटर्न (Stock Return) मिला है। यह स्टॉक पिछले 20 सालों में लगभग ₹2.45 के स्तर से बढ़कर लगभग ₹654.25 के स्तर तक पहुंच गया है। यानी करीब 20 सालों में यह शेयर 26,600 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
Aarti Industries शेयर प्राइस हिस्ट्री
यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक (chemical share) 2022 में बिकवाली के दबाव में रहा है। YTD समय में यह स्टॉक 35 प्रतिशत से अधिक गिरा है, जबकि पिछले एक साल में इस शेयर में 28 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। हालांकि, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को पोस्ट-कोविड और प्री-कोविड समय में मजबूत रिटर्न दिया है। कोविड के बाद के रिबाउंड में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 380 से ₹654 के स्तर तक बढ़ गया है। पिछले पांच सालों में यह शेयर ₹218 से ₹654 के स्तर तक बढ़ गया है। यानी इसने अपने शेयरधारकों को लगभग 200 प्रतिशत रिटर्न दिया है। पिछले 10 सालों में यह मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक लगभग ₹21.65 से ₹654.25 के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 2,900 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह पिछले 20 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹2.45 के स्तर से ₹654.25 के स्तर तक बढ़ गया है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 26,600 प्रतिशत रिटर्न का रिटर्न दिया है।
आरती इंडस्ट्रीज बोनस शेयर हिस्ट्री
आपको बता दें कि आरती इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को आरती इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में तेजी से ज्यादा फायदा नहीं हुआ है, जितना की बोनस शेयर से हुआ है। इस केमिकल स्टॉक ने पिछले 20 सालों में दो अलग-अलग मौकों पर 1:1 बोनस शेयर दिए हैं। इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक ने सितंबर 2019 और जून 2021 में एक्स-बोनस कारोबार किया। बता दें कि अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसे लगभग 40,816 आरती इंडस्ट्रीज के शेयर मिलते। सितंबर 2019 में 1:1 बोनस शेयर के बाद बोनस शेयरों के लिए इलिजिबल आरती इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों की शेयरधारिता दोगुनी हो गई। इसलिए, 2019 में बोनस शेयरों के बाद निवेशकों की हिस्सेदारी दोगुनी होकर 81,632 हो गई होगी। इसी तरह जून 2021 में 1:1 बोनस शेयर के बाद किसी की शेयरहोल्डिंग दोगुनी होकर 1,63,264 शेयर हो जाती।
रकम के हिसाब से समझें
एनएसई पर आरती इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत फिलहाल ₹654.25 प्रति शेयर है। इसलिए, अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो 2019 और 2021 में 1:1 बोनस शेयर के बाद इसके कुल शेयर 1,63,264 हो जाते। यानी आरती इंडस्ट्रीज में 20 साल पहले निवेश किए गए ₹1 लाख बढ़कर ₹10,68,15,472 (₹654.25 x 1,63,264) या ₹10.68 करोड़ हो गया होता।
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here