100W Supervooc charging 6000mah battery triple camera oneplus 13R at 3000 rupees discount- 3000 रुपये गिर गई OnePlus के नए फोन की कीमत! कूट-कूट के भरी है खासियत, बैटरी, कैमरा देख कहेंगे ‘Wow’

Last Updated:

OnePlus 13R में प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. ये फोन बड़े डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सेटअप और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है और ग्राहक इसे अमेज़न से सस्ते में खरीद सकते हैं.

3000 रुपये गिर गई OnePlus के नए फोन की कीमत! कूट-कूट के भरी है खासियतOneplus 13R पर पाएं बड़ी छूट.

हाइलाइट्स

  • OnePlus 13R में 6.8-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है.
  • फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है.
  • इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
वनप्लस के फोन किसे पसंद नहीं आते हैं. कंपनी लोगों की सहूलियत के हिसाब से इसमें एक से बढ़ कर एक हर रेंज के फोन पेश करती रहती है. हालांकि जब कोई फोन खरीदता है तो हर कोई चाहता है कि ऑफर के साथ डील हो जाए तो फोन को सस्ते में खरीद लिया जाए. तो अगर आप भी किसी बढ़िया ऑफर की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल अमेज़न से वनप्लस 13R को काफी अच्छे ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को ग्राहक 44,999 रुपये के बजाए 42,998 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि करीब 3,000 रुपये का फायदा हो जाएगा.

लेकिन ध्यान रहे कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको पहले सभी ऑफर को देखना पड़ेगा, जिसके बाद इस दाम में आपको फोन मिल सकता है. फोन की सबसे खास बात इसका स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स…

फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बेहद फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस देता है. ये डिवाइस Android 15 पर काम करता है, जिसके ऊपर OxygenOS 15 का इंटरफेस दिया गया है. OnePlus ने इस फोन के लिए 4 साल तक OS अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है.
कैमरा काफी दमदार
OnePlus 13R में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबा बैकअप देती है. साथ ही, फोन में 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे डिवाइस मिनटों में चार्ज हो जाता है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

3000 रुपये गिर गई OnePlus के नए फोन की कीमत! कूट-कूट के भरी है खासियत

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *