1000 रुपये से कम खर्च में दिन रात मिलेगा गर्म पानी, बिस्तर से भी उठने की नहीं होगी जरूरत
Electric Kettle Online: ठंड के मौसम वापस जाने की तैयारी में है लेकिन अभी वातावरण इतना भी गर्म नहीं हुआ है कि स्वेटर, जैकेट को पैक कर दिया जाए और न ही अभी ठंडे पानी से नहाने का मौसम है. जाती हुई सर्दी में लापरवाही ही बुखार जुकाम का कारण बन जाती है. इसलिए अभी खुद का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. गर्मी पानी पीना ठंड में बहुत अच्छा होगा. इसके अलावा अगर थोड़ी भी खांसी या सर्दी हो जाए तो गर्म पानी ही सही रहता है, लेकिन बार-बार किचन में जाकर पानी गर्म करने का मन भी नहीं करता है, खासतौर पर रात के समय.
ऐसे में काम आती है इलेक्ट्रिक केटल जिससे जब चाहो गर्म पानी मिल जाती है. खास बात ये है इसके लिए आपको बिस्तर से भी उठने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं अमेज़न पर मिलने वाली कुछ बेस्ट इलेक्ट्रिक केटल के बारे में.
ये भी पढ़ें-चार्जिंग पर कब लगाना चाहिए फोन, 15%, 30% या 50% पर? सालों से मोबाइल चलाने वाले भी कर रहे हैं गलती
Butterfly EKN Electric Kettle: अमेज़न से इस केटल को 1111 रुपये के बजाए 599 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 1.5 लीटर पानी भरा जा सकता है. ये केटल 1500 वाट पावर का इस्तेमाल करती है. इसमें ऑटो-कट ऑफ फीचर मिलता है.
Wipro Vesta Cool Touch Electric Kettle: अमेज़न से इस केटल को 1999 रुपये के बजाए 1299 रुपये में खरीद सकते हैं. इस केटल में 1.8 लीटर पानी आ जाता है और खास बात ये है कि इसमें कटऑफ फीचर मिलता है. ये केटल 1500W पावर की खपत करता है. इसके अंदर की बॉडी स्टेनलेस स्टील की है और ये ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ आता है.
ये भी पढ़ें-फोन पर बात करते हुए भूलकर भी न करना ये 3 गलतियां, पता भी नहीं चलता और हैकर्स उड़ा देते हैं सारे पैसे
Prestige Pkoss Kettle: अमेज़न से इस इलेक्ट्रिक केटल को 1295 रुपये के बजाए 799 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये केटल 1.8 लीटर कपैसिटी के साथ आता है. ये 1500W पावर की खपत करता है. ये देखने में भी काफी स्टाइलिश लगता है.
.
Tags: Amazon, Tech news
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 12:43 IST