10-20 हज़ार का चक्कर छोड़, अब लाख रुपये वाले फोन खरीद रहे हैं भारतीय, इन फोन की खूब बढ़ी डिमांड

नई दिल्ली. बजट फोन के बाद अब लोगों में प्रीमियम फोन का क्रेज देखा जा रहा है. उद्योग विशेषज्ञों ने मंगलवार को कहा कि हाल की तिमाहियों में देश में लक्जरी स्मार्टफोन की बिक्री में वृद्धि हुई है.  काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, एक लाख रुपये और उससे ऊपर के स्मार्टफोन की शिपमेंट में साल-दर-साल आधार पर मौजूदा कैलेंडर साल की पहली तिमाही में 20% और दूसरी तिमाही में 10% की बढ़ोतरी हुई है. इस साल की पहली छमाही में एक लाख रुपये और उससे ऊपर के सेगमेंट की बाजार हिस्सेदारी एक प्रतिशत से कुछ अधिक रही है.

काउंटरपॉइंट रिसर्च के निदेशक तरुण पाठक ने बताया, ‘दूसरी छमाही में सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल्स और नए ऐपल आईफोन सीरीज के आगे वाले डिवाइस के साथ इस हिस्सेदारी में मामूली वृद्धि की उम्मीद है.’

ये भी पढ़ें-फोन स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट साफ करते हुए 90% लोग करते हैं ये गलतियां, फिर हमेशा के लिए बर्बाद होता है मोबाइल!

उन्होंने आगे बताया कि 2021 में देश में लग्जरी या सुपर-प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी थी. अगले साल 2022 में इसमें 96 प्रतिशत और 2023 में 53 प्रतिशत की वृद्धि हुई. फिर साल 2023 में सैमसंग ने सुपर-प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की, जबकि ऐपल की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत रही.

साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के उपाध्यक्ष-इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप प्रभु राम के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियमाइजेशन की लहर लगातार मजबूत हो रही है.

उन्होंने आगे बताया, ‘यूज़र्स अब उन स्मार्टफोन डिवाइस को प्राथमिकता दे रहे हैं जो न सिर्फ बेहतर विशेषताएं और फीचर्स के साथ आ रहे हैं, बल्कि एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट के रूप में भी काम करते हैं.’

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

उनके मुताबिक पहली छमाही में एक लाख रुपये और उससे ऊपर के ऊबर-प्रीमियम स्मार्टफोन ने देश में सालाना आधार पर 80 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. वहीं अप्रैल-जून तिमाही में, सैमसंग ने मूल्य के हिसाब से 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में प्रमुखता हासिल की, इसके बाद वीवो और ऐपल का नंबर है.

हालांकि, हाल ही में आईफोन की पूरी रेंज में कीमतों में कटौती के चलते ऐपल के अगली तिमाही में फिर से बढ़ने की उम्मीद है. इस साल की दूसरी तिमाही में, भारत में 5G स्मार्टफोन की बाजार हिस्सेदारी रिकॉर्ड 77 प्रतिशत रही, जिसका मुख्य कारण उनका घटता औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) है.

Tags: Mobile Phone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *