10 हजार से कम में मिल रहा है ये धांसू 5G फोन, बड़ी बैटरी के साथ मिलता है 50MP कैमरा, यहां है डील
नई दिल्ली. अगर आप बजट में कोई नया 5G खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो आपके लिए ये अच्छा समय हो सकता है. क्योंकि, अमेजन पर एक अच्छी डील मिल रहा है. ये डील Redmi के एक फोन पर मिल रही है. यहां फ्लैट डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों को बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इन ऑफर्स के जरिए स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं Redmi 13C 5G की. इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन पर 10,499 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. यहां ग्राहकों लिमिटेड टाइम डील के तबत MRP वाली कीमत 13,999 रुपये की तुलना में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं ग्राहक HDFC और ICICI बैंक कार्ड्स के साथ 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं. इससे फोन की प्रभावी कीमत 9,499 रुपये हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: ये नहीं हैं कोई आम गद्दा, ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं टेम्परेचर, Wakefit ने किया है पेश
आपको बता दें कि ये फोन 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स में भी आता है. इनकी कीमतें क्रमश: 11,999 रुपये और 13,999 रुपये हैं. ग्राहक इन पर भी ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. इस फोन को सिल्वर, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
Redmi 13C 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.74-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 600nits की पीक ब्राइटनेस भी ग्राहकों को मिलती है. ये फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर के साथ आता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP AI डुअल कैमरा मिलता है. ये फोन Android 13.0 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है. इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसमें डुअल 5G सिम का सपोर्ट भी दिया गया है.
Tags: Amazon App Store, Tech news, Xiaomi Redmi
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 21:28 IST