1.4 अरब यूजर्स के लिए झटका: WhatsApp ने Windows App को कहा अलविदा, अब क्या करें आप?
Last Updated:
अगर आप कंप्यूटर पर WhatsApp चलाते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. मेटा ने Windows के लिए WhatsApp का ऐप बंद कर दिया है और अब इसकी जगह वेब-बेस्ड वर्जन लाया गया है. इस बदलाव का असर 1.4 अरब यूजर्स पर पड़ सकता है.

क्या बदल गया है?
नए बदलाव के तहत WhatsApp अब एक Native App नहीं रहेगा, बल्कि web.whatsapp.com को एक डेस्कटॉप ऐप के रूप में पेश किया जाएगा. यानी जब आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से WhatsApp बीटा ऐप डाउनलोड करेंगे, तो वह सीधे वेब इंटरफेस पर Microsoft Edge के जरिए लॉगइन करेगा. इस नए Web Wrapper में Channels, Communities और Status जैसे कुछ फीचर अपग्रेड जरूर मिलेंगे, लेकिन यूजर्स को इसके लिए अपने सिस्टम में Microsoft Edge अपडेट रखना अनिवार्य होगा.
Meta का कहना है कि इस बदलाव से वे सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक जैसे अपडेट और फीचर आसानी से ला सकेंगे. लेकिन Windows Latest की रिपोर्ट बताती है कि नए वर्जन में लगभग 30% ज्यादा RAM इस्तेमाल हो रहा है, जो कि पुराने Native App की तुलना में काफी भारी है. इसका मतलब है कि आपका कंप्यूटर धीमा हो सकता है, खासकर अगर वह पुराना या कम RAM वाला है.
अब करें क्या?
• जिनके सिस्टम में ज्यादा RAM है, उनके लिए यह ज्यादा असर नहीं करेगा.
• कम RAM वाले यूजर्स के लिए WhatsApp Web का इस्तेमाल ब्राउज़र के ज़रिए ही बेहतर रहेगा.
• नए बीटा वर्जन का इस्तेमाल करते समय Microsoft Edge अपडेटेड जरूर रखें.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें