₹521 तक जा सकता है टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर स्टॉक, एक्सपर्ट दे रहे खरीदारी की सलाह
₹521 तक जा सकता है टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर स्टॉक, एक्सपर्ट दे रहे खरीदारी की सलाह
Share Market Tips: टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे में कंपनी का घाटा कम हुआ और रेवेन्यू में उछाल देखने को मिला। इस रिजल्ट के बाद अधिकतर ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स के स्टॉक में बने रहने या नई खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
बता दें टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 432.65 रुपये पर बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे एक महीने में टाटा मोटर्स ने करीब पांच फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, यह स्टॉक इस साल अब तक 13 फीसद से अधिक टूट चुका है। एक जनवरी 1999 को टाटा मोटर्स के शेयर 31.73 रुपये के थे और आज 1263 फीसद उछल कर 432.65 रुपये पर पहुंच चुके हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई 528.50 और लो 366.20 रुपये है।
टाटा मोटर्स खरीदें, बेचें या होल्ड करें
ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा ने टाटा मोटर्स को Buy रेटिंग दी है। बता दें टाटा मोटर्स निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। नोमुरा ने टाटा मोटर्स का टारगेट प्राइस 521 रुपये प्रति शेयर रखा है। बता दें 27 नवंबर 2020 को शेयर का भाव 180.35 रुपये पर था। इस तरह देखें को बीते दो साल का रिटर्न 142 फीसद का रिटर्न मिला।
मोतीलाल ओसवाल ने भी कहा-खरीदो
नोमुरा से पहले, घरेलू ब्रोक्रेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स का टार्गेट प्राइस 500 रुपये रखा है। बता दें टाटा मोटर्स लॉर्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप करीब 1.45 लाख करोड़ है।
31 विश्लेषकों में से 21 ने दी खरीदारी की सलाह
इन दो ब्रोक्रेज हाउस के अलावा कुल 31 विश्लेषकों में से 9 ने टाटा मोटर्स में तुरंत खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। वहीं, 12 ने इस स्टॉक में निवेश की बात कर रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है, उनके लिए 8 एनॉलिस्ट होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं। जबकि, दो विश्लेषक इस स्टॉक को बेच कर निकल जाने को कह रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। यह लाइव हिन्दुस्तान की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here