₹5,000 का कर्ज और ₹15,000 की वसूली! जानिए फर्जी लोन ऐप से कैसे बचें?
दरअसल, एक शख्स को एक अनजान नंबर से 5,000 रुपये का लोन लेने का ऑफर मिला. उसे पैसे की जरूरत थी, तो उसने लोन ले लिया. लेकिन उसके बाद उसके पास पाकिस्तान के कई नंबरों से कॉल आने लगे और 9,000 रुपये की मांग की गई, जिसे बाद में 15,000 रुपये कर दिया गया. जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो उसके एडिट किए हुए फोटो उसके कॉन्टैक्ट्स को भेज दिए गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब उसने लोन ऐप डाउनलोड किया, तब उस ऐप को उसकी फोटो और कॉन्टैक्ट्स तक पहुंच मिल गई थी.
सिर्फ भरोसेमंद ऐप चुनें
लोन लेने के लिए उन्हीं ऐप्स का इस्तेमाल करें जो पॉपुलर हों और किसी बैंक या RBI से रजिस्टर्ड NBFC से जुड़े हों. ऐसे ऐप्स आमतौर पर RBI के नियमों के तहत काम करते हैं.
अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री कमजोर है, तो 12-18 फीसदी की ब्याज दर सामान्य हो सकती है. लेकिन अगर कोई ऐप 30-35 फीसदी से ज्यादा ब्याज मांग रहा है, तो वह फर्जी हो सकता है.
पता करें कि किससे मिल रहा है लोन
लोन देने वाला ऐप किसी बैंक या वित्तीय संस्था की तरफ से काम कर रहा है या नहीं, इसकी जांच जरूर करें. अगर नहीं, तो आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल हो सकता है.
कुल मिलाकर छोटे लोन के लालच में अपनी पर्सनल जानकारी खतरे में न डालें. कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी सच्चाई जांचें, रिव्यू पढ़ें और आरबीआई से रेगुलेटेड होने की पुष्टि करें.