₹30 वाले IPO में पैसे लगाकर निवेशक मालामाल, लिस्टिंग के दूसरे दिन ही ₹62 का हुआ शेयर, 110% का मुनाफा

₹30 वाले IPO में पैसे लगाकर निवेशक मालामाल, लिस्टिंग के दूसरे दिन ही ₹62 का हुआ शेयर, 110% का मुनाफा

₹30 वाले IPO में पैसे लगाकर निवेशक मालामाल, लिस्टिंग के दूसरे दिन ही ₹62 का हुआ शेयर, 110% का मुनाफा

PNGS Gargi Fashion Jewellery Ltd share: कॉस्ट्यूम और फैशन ज्वैलरी के कारोबार से जुड़ी कंपनी पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion Jewellery) के शेयरों ने कमाल कर दिया। लिस्टिंग के दूसरे दिन यानी आज बुधवार को कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ ओपन हुए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 62.80 रुपये पर पहुंच गए। आपको बता दें कि मंगलवार 20 दिसंबर को कंपनी का आईपीओ लिस्ट हुआ था। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को लगभग 100% का तगड़ा रिटर्न दिया। बता दें कि पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये था।

दूसरे दिन तक 110% का मुनाफा
आपको बता दें कि BSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 52 वीक के नए हाई 62.80 रुपये पर पहुंच गए। आईपीओ प्राइस से यह शेयर लगभग 110% ऊपर कारोबार कर रहा है। यानी जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट हुआ होता और उन्होंने अपने निवेश को बनाए रखा होता तो लिस्टिंग के दूसरे दिन ही छप्परफाड़ मुनाफा हो जाता। निवेश डबल से भी अधिक होता।

57 रुपये पर हुई थी लिस्टिंग
आपको बता दें कि 20 दिसंबर को कंपनी के शेयर BSE SME एक्सचेंज पर 57 रुपये पर लिस्ट हुए थे, इसके बाद कारोबार के दौरान 59.85 रुपये पर पहुंच गए थे। पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी का पब्लिक इश्यू 7.8 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ 8 दिसंबर 2022 को ओपन हुआ था और यह 13 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 30 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के आईपीओ में 4000 शेयर की एक लॉट थी। रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे।

मुनाफे में है कंपनी
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी शादियों और त्योहारों जैसे विशेष मौकों के लिए आर्टिफिशियल ज्वैलरी की बड़ी रेंज ऑफर करती है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 110.53 लाख रुपये था। इससे पहले के साल में कंपनी का मुनाफा 0.35 लाख रुपये था। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की टोटल इनकम 593.94 लाख रुपये थी। वहीं, वित्त वर्ष 2021 में कंपनी की टोटल इनकम 0.63 लाख रुपये थी। चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर 2022 तक कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 213.17 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी की टोटल इनकम 1189.18 लाख रुपये रही है।

source – livehindustan

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *