₹15,000 से भी कम दाम पर मिल रही हैं ये फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, गंदे से गंदे कपड़े होंगे चकाचक!

Washing Machine Discount: वाशिंग मशीन के होने से काफी काम बहुत आसान हो जाते हैं. खासतौर पर अगर घर की चादर, पर्दे, तौलिए जैसे सामान वाश करना हो तो वाशिंग मशीन में फटाफट धुल जाते हैं. वैसे तो सेमी-ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक दोनों ही तरह की वाशिंग मशीन कपड़ों को साफ करने के लिए है, लेकिन अगर ज़्यादा पावरफुल मशीन की बात आती है तो फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन को कोई मुकाबला नहीं है. जिन लोगों के घर में वाशिंग मशीन है, उन्हें इसकी अहमियत पता है, लेकिन जो लोग हाथ से कपड़े धोते हैं, उन्हें अपने घर ज़रूर एक अच्छी वाशिंग मशीन ले आना चाहिए.

कई लोग तो वाशिंग मशीन सिर्फ इसलिए नहीं खरीदते हैं क्योंकि उन्हें लगता है ये बहुत महंगी आती हैं. लेकिन आज हम आपके लिए खुशखबरी लाए हैं. दरअसल मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन ऑफर की भरमार है. जिसके तहत वाशिंग मशीन को काफी सस्ते दाम पर घर ला जा सकता है. आइए जानते हैं किन वाशिंग मशीन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- ₹500 से भी कम दाम की इस मशीन से मिनटों में खौल जाएगा पानी, गीज़र छोड़ इसे खरीद रही जनता!

Haier 6.5 kg 5 Star Oceanus Wave ड्रम वाशिंग मशीन फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को 44% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इस वाशिंग मशीन को ग्राहक 22,000 रुपये के बजाए 12,290 रुपये में घर ला सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस वाशिंग मशीन पर 6000 रुपये की एक्सट्रा बचत की जा सकती है.

Godrej 7 kg 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन i-Wash टेक्नोलॉजी के साथ आती है. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इस वाशिंग मशीन को ग्राहक 32% की छूट पर खरीद सकते हैं. छूट के बाद ग्राहक इसे 19,890 रुपये के बजाए 13,490 रुपये में घर ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे नल से मिलेगा गर्म पानी, गीजर लगाने की नहीं जरूरत! सर्दी में नहीं ठिठुरेगा शरीर

Thomson 8 kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को ग्राहक 32% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इस वाशिंग मशीन को छूट के बाद 18,499 रुपये के बजाए 12,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Realme TechLife 7.5 kg 5 स्टार रेटिंग फैबरिक सेफ फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 19,990 रुपये के बजाए सिर्फ 12,190 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस वाशिंग मशीन को 39% की छूट पर खरीदा जा सकता है.

Tags: Flipkart, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *