होली में राजस्थान में होगी बारिश, आया मौसम विभाग का अलर्ट
Rain Alert in Rajasthan : राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार वेदर चेंज हो सकता है. विभाग के अनुसार, राज्य में 13 से 15 मार्च के दौरान एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए नजर आएंगे. उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 14 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस
राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा जालोर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 38.4 डिग्री, सिरोही में 38.3 डिग्री, जोधपुर में 38.1 डिग्री तथा पाली व बीकानेर में 38-38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के शेष अधिकांश भागों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री अधिक रहा है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान हल्का बढ़ सकता है.