हैक हुआ जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट, हैकर्स ने बना द‍िया बिहार सरकार का हैंडल | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

हैकर्स ने जर्मनी के रष्‍ट्रपत‍ि के एक्‍स अकाउंट को ह‍िटलर का अकाउंट बनाया, फ‍िर बदलकर उसे ब‍िहार सरकार का X हैंडल बना द‍िया. पढ़ें क्‍या है पूरा मामला

हैक हुआ जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट, हैकर्स ने बना द‍िया बिहार सरकार का हैंडल

हैकर्स ने खूब द‍िखाई मनमानी

हाइलाइट्स

  • जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट हैक हुआ.
  • हैकर्स ने अकाउंट को हिटलर और बिहार सरकार का बनाया.
  • घटना ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचाया.

नई द‍िल्‍ली. दुन‍ियाभर के लोग हैक‍िंग और ऑनलाइन स्‍कैम‍िंग से परेशान हैं. इसी बीच जर्मन राष्ट्रपति के X अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर लिया. इतना ही नहीं, हैकर्स ने जर्मनी के राष्‍ट्रपत‍ि का X अकाउंट हैक करने के बाद उनके प्रोफाइल को अपने मन मुताबिक खूब चेंज क‍िया. हैकर्स का प्रोफाइल स्विच करने का कारनामा देखकर इंटरनेट पर हर कोई अवाक रह गया. सबसे पहले हैकर्स ने उनके अकाउंट को हिटलर के प्रोफाइल पर स्विच क‍िया. इसके बाद हैकर्स ने फ‍िर से अकाउंट को हैक कर ल‍िया और इस बार उन्‍होंने जर्मनी के राष्‍ट्रपति‍ के X हैंडल को बिहार सरकार का हैंडल बना द‍िया.

घटनाओं के इस अजीब सिलसिले ने दुनिया भर में लोगों को चौंका दिया, सोशल मीडिया पर इस अजीब और विवादास्पद हैक की चर्चा होने लगी. हालांकि हैक को तुरंत देखा गया और ठीक किया गया, लेकिन इंटरनेट पर इस पर कई तरह के र‍िएक्‍शन देखने को म‍िल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कौन हैं एश्ले सेंट क्लेयर? जो कहती हैं – ‘एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां हूं’

ह‍िटलर से ब‍िहार सरकार तक, हैकर्स ने जमकर क‍िया तांडव
इस घटना ने सब को हैरान कर द‍िया है. साइबर चोरी की ये घटना क‍िसी और के साथ नहीं, बल्‍क‍ि जर्मनी के प्रेस‍िडेंट फ्रैंक वाल्‍टर के साथ हुई है. उनके X अकाउंट को हैक कर हैकर्स ने मनमाने प्रोफाइल नाम बनाए.सबसे हैरानी की बात ये है क‍ि हैकर्स ने एक बार नहीं, बल्‍क‍ि दो बार उनके अकाउंट को हैक क‍िया. पहली बार जब हैक क‍िया तो उन्‍होंने प्रोफाइल को Adolf Hitler बना द‍िया. जी हां, आप सही पढ रहे हैं.

लेक‍िन उनका पागलपन यहीं खत्‍म नहीं हुआ. कुछ देर के बाद उन्‍होंने फ‍िर से उनके अकाउंट को हैक क‍िया और इस बार राष्‍ट्रपत‍ि फ्रैंक के एक्‍स हैंडल को ब‍िहार सरकार के जल संसाधन विभाग का हैंडल बना द‍िया. फ्रैंक का X अकाउंट ब‍िहार सकार के जल संसाधन व‍िभाग की तरह द‍िखने लगा. हालांक‍ि इस बारे में जर्मन सरकार ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन घटनाओं के अजीब मोड़ ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है.

hometech

हैक हुआ जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट, हैकर्स ने बना द‍िया बिहार सरकार का हैंडल

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *