हेल्दी सेहत और रिश्तों में खुशहाली चाहिए? अपनाएं ये 6 आसान वास्तु टिप्स

Vastu Tips: स्वस्थ शरीर और मजबूत रिश्ते किसी भी इंसान की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर का वास्तु भी आपकी सेहत और रिलेशनशिप पर गहरा असर डालता है? वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दिशा, ऊर्जा और सजावट का सीधा संबंध आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से होता है. आइए जानते हैं ऐसे कुछ आसान वास्तु टिप्स जो आपके जीवन में सकारात्मकता, स्वास्थ्य और रिश्तों में मिठास ला सकते हैं.

बेडरूम की दिशा और स्थिति

बेडरूम हमेशा दक्षिण-पश्चिम (South-West) दिशा में होना चाहिए. यह स्थिरता और भरोसे को बढ़ाता है. पति-पत्नी के रिश्तों में तालमेल और समझ बनी रहती है. बेड को कभी भी दरवाजे के ठीक सामने न रखें और सिर उत्तर दिशा की ओर न करें.

Also Read: Vastu Tips: सुबह-सुबह चहकते मेहमान, खुशखबरी या इशारा

घर में रखें फ्रेश फ्लॉवर्स या इनडोर प्लांट्स

ताजे फूल और इनडोर प्लांट्स जैसे तुलसी, एलोवेरा, मनी प्लांट न केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं. ये तनाव और नेगेटिविटी को कम करने में मदद करते हैं.

मिरर का सही इस्तेमाल

घर में शीशा (Mirror) इस तरह लगाएं कि उसमें नकारात्मक चीजें जैसे टॉयलेट, बाथरूम या बेडरूम के टूटे कोने प्रतिबिंबित न हों. खासकर बेडरूम में मिरर बेड के सामने नहीं होना चाहिए, इससे तनाव और अनबन की स्थिति बन सकती है.

परिवार की फोटो कहां लगाएं

परिवार की तस्वीरें हमेशा लिविंग रूम के उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा में लगाएं. इससे पारिवारिक संबंध मजबूत होते हैं और मानसिक खुशी मिलती है.

नियमित रूप से करें सफाई और सुगंध का प्रयोग

गंदगी और बासी माहौल वास्तु दोष बढ़ाते हैं. घर में रोजाना सफाई करें और प्राकृतिक इत्र या अगरबत्ती का प्रयोग करें. इससे वातावरण शुद्ध रहता है और मानसिक शांति मिलती है.

घर की रोशनी और रंग

घर में पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी का आना जरूरी है. हल्के रंग जैसे सफेद, हल्का गुलाबी, क्रीम आदि का प्रयोग करें. ये रंग मन को शांति देते हैं और रिश्तों में संतुलन बनाए रखते हैं.

Also Read: Vastu Tips : सुबह-सुबह भूलकर भी न देखें ये 3 चीजें, वरना दिन हो जाएगा खराब, जानें उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *