हिंदी-पंजाबी-गुजराती में करें ऐप सर्च, इंडस ऐपस्टोर हुआ लॉन्च, प्ले स्टोर की बादशाहत को चुनौती

हाइलाइट्स

इंडस ऐप को 21 फरवरी 2024 को लॉन्च किया गया.
ऐप के लॉन्च में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे.
1 साल तक ऐप लिस्ट करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा.

नई दिल्ली. अब भारत के लोग 12 स्थानीय भाषाओं में ऐप स्टोर पर ऐप्स खोज सकेंगे. वॉलमार्ट के निवेश वाले फोनपे ने 21 फरवरी 2024 को भारत के लिए इंडस ऐपस्टोर (Indus Appstore) लॉन्च कर दिया है. ऐपस्टोर पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस पर 4 लाख ऐप्स मौजूद हैं. इस पर हिन्दी समेत 12 भारतीय भाषाओं में सर्च किया जा सकता है. इस ऐप के आने से भारत में गूगल के प्ले स्टोर को तगड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है.

यह ऐपस्टोर हर एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए 45 श्रेणियों में यूजर्स 2 लाख से अधिक मोबाइल ऐप और गेम डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें एक शॉर्ट वीडियो आधारित सर्च ऑप्शन भी मिलता है जिसकी मदद से लोगों के लिए ऐप पर कुछ सर्च करना और आसान हो सके.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में पेट्स लगेज वाले डिब्‍बे में जाते हैं या साथ ले जा सकते हैं, क्‍या हैं रेलवे के नियम?

सीईओ ने क्या कहा?
फोनपे के फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने कहा है कि मोबाइल ऐप मार्केट में इंडस ऐप एक हेल्दी कॉम्पिटीशन प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि यह अधिक लोकतांत्रिक और ब्राइवेंट इंडियन डिजिटल सिस्टम बनाने में भी मदद करेगा. ऐप लॉन्च के मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे.

ऐप लिस्टिंग के लिए नो चार्ज
अगर कोई कंपनी अपनी ऐप इंडस ऐपस्टोर पर लाना चाहती है तो उसे एक साल तक ऐसा करने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. इसके बाद हर साल इनसे एक मामूली फीस ली जाएगी. हालांकि, कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि एक साल बाद डेवलपर्स से ऐप लिस्ट करने के लिए कितनी फीस ली जाएगी. ऐप इंटेलिजेंस फर्म data.ai के अनुसार, ऐप डाउनलोड के मामले में भी देश दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है.

Tags: App, Business news in hindi, Google Play Store, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *