हाथियों को तंग करने का वीडियो वायरल वन विभाग ने दिये कार्रवाई करने के संकेत
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सालबनी के पीड़ाकाटा रेंज के रंजा बिट इलाके में मौजूद जंगल में हाथियों को तंग करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.
वन विभाग ने हाथियों को तंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के संकेत दिये. हालांकि प्रभात खबर इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. मालूम हो कि वायरल वीडियो में जंगल में मौजूद हाथियों को कुछ युवक तंग करते हुए दिखायी पड़ रहे हैं. वे हाथियों के सामने अजीबोगरीब हरकतें कर रहे थे, जिससे हाथी उग्र हो होने के साथ-साथ उन पर हमला करने के लिए उनकी ओर दौड़ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के संकेत दिये. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो में मौजूद लोगों को चिह्नित किया जायेगा. वन विभाग समय-समय पर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाता है, जिससे ग्रामीण और हाथियों का एकदूसरे से सामना न हो. दोनों सुरक्षित रहें. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है