हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी ये स्मॉल कैप कंपनी, Ex-Bonus डेट इसी हफ्ते
हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी ये स्मॉल कैप कंपनी, Ex-Bonus डेट इसी हफ्ते
Stock Market: स्मॉल कैप कंपनी के.पी.आई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Ltd) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने जा रही है। इस बोनस इश्यू (Bonus Issue) के लिए केपीआई ग्रीन एनर्जी ने 18 जनवरी 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, कंपनी की तरफ से बोनस शेयर (Bonus Share) का ऐलान 12 दिसंबर 2022 किया गया था। आइए जानते हैं शेयर बाजार में इस स्मॉल कैप कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
बोनस शेयर Ex-Date कब है?
कंपनी ने रेगुलेटरी को दी जानकारी में बताया कि 18 जनवरी 2022 बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट है। यानी योग्य निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू एक शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा। क्योंकि केपीआई ग्रीन एनर्जी T+1 सेटेलमेंट कैटगरी में है इसलिए बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड और एक्स-डेट एक ही है।
शेयर बाजार में कंपनी का क्या है हाल?
शुक्रवार को KPI Green Energy Ltd 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ एनएसई में ₹859 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर का भाव 61 प्रतिशत तक चढ़ गया है। वहीं, बीते 6 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 14 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि, नया साल निवेशकों के लिए अबतक अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर का भाव लगभग 5 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। कंपनी का 52 वीक हाई 975 रुपये और 52 वीक लो ₹370.75 है।
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here