हमारी वित्तीय संस्थाएँ
हमारी वित्तीय संस्थाएँ
ECONOMICS (अर्थशास्त्र )
[ 1 ] इनमें से कौन-सा संस्थागत वित्त का साधन है ?
(A) सेठ-साहूकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇔ C |
[ 2 ] गैर संस्थागत वित्त प्रदान करनेवाला सबसे लोकप्रिय साधन है।
(A) सहकारी बैंक
(B) देशी बैंकर
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇔ B |
[ 3 ] भारत में वित्तीय संस्थाओं के मुख्य रूप होते है।
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच
Answer ⇔ A |
[ 4 ] वित्तीय संस्थाओं के प्रकार हैं।
(A) तीन
(B) चार
(C) एक
(D) दो
Answer ⇔ D |
[ 5 ]निम्न में से कौन संस्थागत वित्तीय संस्थाओं के उदाहरण हैं?
(A) महाजन
(B) व्यापारी
(C) रिश्तेदार
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/व्यावसायिक बैंक
Answer ⇔ D |
[ 6 ] वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है ?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी साख समितियाँ
(C) बीमा कम्पनियाँ
(D) इनमें सभी
Answer ⇔ D |
[ 7 ] गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन है।
(A) देशी बैंकर
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) सहकारी बैंक
Answer ⇔ B |
[ 8 ] सक्ष्म वित्त योजना साख या ऋण की किन्हें उपलब्ध कराता है ?
(A) मध्यम वर्ग
(B) व्यावसायिक वर्ग
(C) गरीब वर्ग
(D) कृषक वर्ग
Answer ⇔ C |
[ 9 ] बिहार में संस्थागत वित्तीय संस्थाएँ कितने प्रकारके हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer ⇔ D |
[ 10 ] भारतीय पूंजी बाजार निम्न में से किस प्रकार वित्त उपलब्ध कराता है ?
(A) दीर्घकालीन
(B) अल्पकालीन
(C) मध्यकालीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇔ A |
[ 11 ] भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 27
Answer ⇔ A |
[ 12 ] सहकारी बैंक किसे ऋण प्रदान करता है ?
(A) उद्योपति को
(B) उपभोक्ता को
(C) कृषक को
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇔ D |
[ 13 ] प्राथमिक कृषि साख समिति कृषक को किस तरह का ऋण प्रदान करती है ?
(A) मध्यकालीन
(B) दीर्घकालीन
(C) अल्पकालीन
(D) अतिअल्पकालीन
Answer ⇔ C |
[ 14 ] शेयर बाजार की नियामक संस्था है।
(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE
Answer ⇔ D |
[ 15 ] ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गयी था
(A) 2 अक्टूबर, 1975
(B) 5 अक्टूबर, 1975
(C) 30 जून, 1975
(D) 1 अप्रैल, 1975
Answer ⇔ A |
[ 16 ] व्यावसायिक बैंक कितने प्रकार की जमाराशि स्वीकार करते हैं ?
(A) स्थायी जमा
(B) आवर्ती जमा
(C) संचयी जमा
(D) इनमें से सभी
Answer ⇔ D |
[ 17 ] निम्न में से कौन व्यावसायिक बैंक के कार्य नही है।
(A) जमा राशि को स्वीकार करना
(B) ऋण देना
(C) मौद्रिक नीति तय करना
(D) एजेन्सी संबंधी कार्य
Answer ⇔ C |
[ 18 ] व्यावसायिक बैंकों द्वारा स्वीकार किए गए में शामिल नहीं है।
(A) स्थायी जमा
(B) चालू जमा
(C) आवर्ति जमा
(D) वस्तु जमा
Answer ⇔ D |
[ 19 ] रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकर किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1 अप्रैल, 1935
(B) 1 जनवरी, 1949
(C) 31 जनवरी, 1935
(D) 30 जून, 1949
Answer ⇔ B |
[ 20 ] क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना मुख्यत: किनक लिए की गई है ?
(A) छाट एवं सीमांत किसान
(B) व्यावसायी वर्ग
(C) स्वयं सहायता समूह
(D) सहकारिता
Answer ⇔ A |
[ 21 ] भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हई
(A) 1934
(B) 1935
(C) 1948
(D) 1951
Answer ⇔ B |
[ 22 ] बिहार में क्षेत्रीय बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1970
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1980
Answer ⇔ C |
[ 23 ] केन्द्रीय बैंक का मख्यालय कहाँ है?
(A) दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
Answer ⇔ C |
[ 24 ] बैंक का कार्य नहीं है।
(A) लॉकर सुविधा
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) नगद साख
(D) स्वयं सहायता समूह बनाना
Answer ⇔ D |
[ 25 ] भारत में सूक्ष्म वित्त की शुरुआत किस दशक के बीच हुई ?
(A) 1970
(B) 1980
(C) 1990
(D) 2000
Answer ⇔ C |
[ 26 ] कृषि एवं ग्रामीण साख की पूर्ति के लिए किस संस्था की स्थापना की गई है ?
(A) बिस्कोमान
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) नाबार्ड
Answer ⇔ D |
[ 27 ] सहकारिता के विकास पर किस पंचवर्षीय योजना में बल दिया गया ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer ⇔ A |
[ 28 ] प्राथामक कषि साख समिति कषकों को ऋण प्रदान करती है।
(A) अल्पकालीन
(B) दीर्घकालीन
(C) मध्यकालीन
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇔ A |
[ 29 ] ईनमे कौन एशिया का सबसे पूराना शेयर बाजार है ?
(A) मुंबई
(B) कानपुर
(C) पटना
(D) दिल्ली
Answer ⇔ A |
[ 30 ] देश में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की – संख्या है।
(A) 190
(B) 192
(C) 199
(D) 196
Answer ⇔ D |
[ 31 ] नाबार्ड की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1980
(B) 1982
(C) 2005
(D) 1990
Answer ⇔ B |
[ 32 ] राज्य में कार्यरत केंदीय सहकारी बैंकों की संख्या कितनी है ?
(A) 50
(B) 75
(C) 35
(D) 25
Answer ⇔ D |
[ 33 ] बैंक लिंकेज कार्यक्रम की शरुआत किस वर्ष का गई थी?
(A) 1990
(B) 1992
(C) 1994
(D) 1995
Answer ⇔ B |
[ 34 ] किसी गाँव में कम-से-कम कितने व्यक्ति मिलकर एक प्राथमिक साख समिति का निर्माण कर सकते हैं ?
(A) 15
(B) 10
(C) 12
(D) 20
Answer ⇔ B |
[ 35 ] सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था?
(A) आर० जी० सरैया
(B) मेक्लंगन
(C) हारेश
(D) चेम्सफोर्ड
Answer ⇔ A |
[ 36 ] भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कबहुआ ?
(A) 1904 ई०
(B) 1905 ई०
(C) 1907 ई०
(D) 1920 ई0
Answer ⇔ A |
[ 37 ] सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी?
(A) 1929 ई०
(B) 1919 ई०
(C) 1918 ई०
(D) 1914 ई०
Answer ⇔ B |
[ 38 ] स्वयं-सहायता समूह में सदस्यों की संख्या सामान्यतः होती है
(A) 100-200
(B) हजारों
(C) 15-20
(D) अनगिनत
Answer ⇔ C |
[ 39 ] दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था कौन-सी है ?
(A) कृषक महाजन
(B) भूमि विकास बैंक
(C) प्राथमिक कृषि साख समिति
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇔ B |
[ 40 ] ओवर ड्राफ्ट किस खाता पर दिया जाता है ?
(A) बचत खाता
(B) चालू खाता
(C) मियादी खाता
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇔ B |
[ 41 ] प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत निम्न में किसे शामिल किया गया है?
(A) आयकर
(B) उत्पादकर
(C) बिक्री कर
(D) इनमें से काई नहीं
Answer ⇔ A |
[ 42 ] अल्पकालीन ऋण चुकाने की अवधि तक होती है।
(A) 3 महीने से 6 महीने
(B) 6 महीने से 15 महीने
(C) 12 महीने से 15 महीने
(D) 15 महीने से 20 महीने
Answer ⇔ B |
[ 43 ] बिहार के वित्त का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण संस्थागत समूह कौन है ?
(A) सहकारी बैंक
(B) व्यावसायिक बैंक
(C) राष्ट्रीय संस्थाएँ
(D) राजकीय संस्थाएँ
Answer ⇔ B |
[ 44 ] भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया हैं ?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) पटना
(D) बंगलोर
Answer ⇔ B |