हत्या मामले में न्यायालय ने ठहराया दोषी, तो बेहोश होकर गिरा कैदी

मुंगेर.

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रबल दत्ता ने बुधवार को हत्या मामले में दो लोगों को दोषी करार दिया. दोषी करार होते विचाराधीन कैदी नीलेंदु कुमार सिंह उर्फ नीरज कोर्ट में ही बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. उसे कैदी वार्ड में भर्ती किया गया है. बताया जाता है कि 19 फरवरी 2022 को नयारामनगर थाना पुलिस ने बाघ नौलखा बगीचे से एक महिला का शव बरामद किया था. उसकी पहचान भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के कबैया टोला सदानंदपुर बैसा निवासी नीरज कुमार उर्फ निलेंदु की पत्नी पुष्पा कुमारी के रूप में हुई थी. इस मामले में मृतका के पिता चुन्नी लाल के बयान पर नयारामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले की सुनवाई एडीजे-2 के कोर्ट में चल रही थी. बुधवार को न्यायालय ने निलेंदु और उसके दोस्त मुंगेर जिले के शादीपुर निवासी सुभाष कुमार को पुष्पा हत्याकांड में दोषी ठहराते हुए सजा की बिंदु पर 23 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. दोषी करार सुनते ही निलेंदु बेहोश होकर कोर्ट में गिर गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में इलाज हुआ. बेहोशी खत्म होते ही उसे कैदी वार्ड में भर्ती कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *