सोने-चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भाव

Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. 24 कैरेट सोना ₹88,101 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹99,767 प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है

Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. 17 मार्च को इनकी कीमतें अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,258 की बढ़ोतरी के साथ ₹88,101 पर पहुंच गया है. इससे पहले 13 मार्च को सोने ने ₹86,843 का रिकॉर्ड बनाया था.

चांदी की कीमत में भी आई तेजी

चांदी के दाम में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक किलो चांदी का भाव ₹1,445 बढ़कर ₹99,767 प्रति किलो पर पहुंच गया. इससे पहले बीते गुरुवार (14 मार्च) को चांदी का दाम ₹98,322 प्रति किलो था. चांदी ने पिछला उच्चतम स्तर 23 अक्टूबर 2024 को ₹99,151 प्रति किलो पर बनाया था.

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमतें

कैरेट भाव (₹/10 ग्राम)
24 कैरेट ₹88,101
22 कैरेट ₹80,701
18 कैरेट ₹66,076

4 प्रमुख महानगरों में सोने की कीमतें

  • दिल्ली: 22 कैरेट – ₹82,250 | 24 कैरेट – ₹89,710
  • मुंबई: 22 कैरेट – ₹82,100 | 24 कैरेट – ₹89,560
  • कोलकाता: 22 कैरेट – ₹82,100 | 24 कैरेट – ₹89,560
  • चेन्नई: 22 कैरेट – ₹82,100 | 24 कैरेट – ₹89,560

सोने में तेजी के 3 प्रमुख कारण

  1. अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीतिक तनाव: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई है, जिससे निवेशकों का रुझान सुरक्षित संपत्तियों जैसे गोल्ड की ओर बढ़ रहा है.
  2. रुपए का कमजोर होना: डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा के कमजोर पड़ने के कारण सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है.
  3. शेयर बाजार में गिरावट: स्टॉक मार्केट में अस्थिरता के चलते निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मानकर उसमें निवेश कर रहे हैं.

सोना और चांदी की कीमतों में सालभर का उतार-चढ़ाव

  • सोने की कीमत: 1 जनवरी 2025 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव ₹76,162 था, जो अब ₹88,101 पर पहुंच गया है. यानी, इस साल अब तक सोना ₹11,939 महंगा हो चुका है.
  • चांदी की कीमत: 1 जनवरी को चांदी का भाव ₹86,017 प्रति किलो था, जो अब ₹99,767 पर पहुंच चुका है. इस दौरान चांदी ₹13,750 महंगी हुई है.

सोने का भाव 90 हजार के पार जाने की संभावना

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का मानना है कि सोने में हाल ही में आई गिरावट के बाद अब फिर से तेजी का रुख दिख रहा है. भू-राजनीतिक तनाव और गोल्ड ETF में निवेश बढ़ने के कारण सोने की मांग में तेजी आ रही है. ऐसे में 2025 के अंत तक सोने की कीमत ₹90,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान है.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • BIS हॉलमार्क: सोना खरीदते समय हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क अंकित सोना ही खरीदें.
  • HUID नंबर: हर हॉलमार्क वाले सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) होता है, जो सोने की शुद्धता और गुणवत्ता की पुष्टि करता है.

17 मार्च के मुकाबले 16 मार्च को कीमतें कैसी थीं?

16 मार्च को 24 कैरेट सोने का भाव ₹86,843 प्रति 10 ग्राम था, जबकि चांदी का भाव ₹98,322 प्रति किलो था. यानी, 17 मार्च को सोने में ₹1,258 और चांदी में ₹1,445 का उछाल दर्ज किया गया.

Also Read: जन्म से नेत्रहीन, MIT से पढ़ाई, जीवन पर बनी फिल्म, अब ‘शार्क टैंक इंडिया’ में जज, जानिए संपत्ति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *