सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज का नया भाव

Gold-Silver Price: सोमवार को चांदी का भाव 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो मंगलवार को 800 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

Gold-Silver Price : सोने की कीमतों में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है. सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो मंगलवार को 300 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.

चांदी की कीमत में उछाल

सोमवार को चांदी का भाव 98,200 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो मंगलवार को 800 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

वैश्विक कारकों से सोने को समर्थन

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और सुरक्षित संपत्तियों में बढ़ती निवेश रुचि से सोने को मजबूती मिल रही है. बैंकों और निवेश कोषों द्वारा बढ़ते निवेश ने भी कीमतों को सहारा दिया है.

अमेरिकी और यूरोपीय नीतियों का असर

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण और फेडरल रिजर्व की बैठक के फैसले आने वाले दिनों में बाजार की अस्थिरता बढ़ा सकते हैं. साथ ही, यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच तनाव और यूक्रेन शांति वार्ता की घटनाओं से भी सोने-चांदी की कीमतों पर असर पड़ेगा.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं. कॉमेक्स पर अप्रैल डिलीवरी का सोना वायदा 24.94 डॉलर बढ़कर 2,925.64 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि हाजिर सोना 16 डॉलर की तेजी के साथ 2,912.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Also Read: अब यूट्यूब का ‘Play Button’, लेना हुआ आसान, क्रिएटर्स दिखे सदमे में!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *