सोना 1 लाख के पार, अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम में बढ़ी टेंशन
Gold Price : देश में सोने की कीमत ने ऐतिहासिक ऊंचाई छू लिया है. इससे महिलाएं परेशान हैं. सोना प्रति दस ग्राम एक लाख रुपये का आकंड़ा पार कर चुका है. सोने के दाम में इस अभूतपूर्व वृद्धि ने न केवल बाजार को चौंकाया है बल्कि आम लोगों की जेब पर भी गहरा असर डाला है. शादियों के सीजन में महिलाओं की चिंता बढ़ा दी है. अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम में जब सोने की खरीदारी हर भारतीय घर की प्राथमिकता होती है, ऐसे समय में इस कीमती धातु की कीमतों में अप्रत्याशित उछाल ने मध्यमवर्गीय परिवारों को झटका दिया है.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना इस सप्ताह मंगलवार को 1,800 रुपये चढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गया. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के बीच ब्याज दर में कटौती तथा चीन के साथ शुल्क को लेकर तनाव कुछ कम होने के संकेत से सोने के दाम थोड़े नरम हुए हैं. गुरुवार को सोने की कीमत 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
बेटी की शादी की वजह से टेंशन में हैं रुपा
उत्तर प्रदेश के नोएडा की रुपा ने बताया, “नवंबर में बेटी की शादी है और अचानक सोने के दाम इतने बढ़ गए है कि कुछ समझ ही नहीं आ रहा है. अब शादी के लिए सोने की खरीदारी कैसे होगी?” त्योहारों और पारिवारिक आयोजनों में गहनों की खरीद महिलाओं की प्राथमिकता में शामिल रही है. बढ़ती कीमतों के बावजूद कई महिलाएं मानती हैं कि बिना सोने के गहनों के, ऐसे मौके अधूरे लगते हैं. दिल्ली के मयूर विहार की सुशीला देवी ने कहा, “दाम चाहे जितने भी हों, थोड़ा बहुत तो खरीदना ही है. तीज-त्योहार या शादी में सोना न लें तो लगता है कि कुछ अधूरा रह गया है. बस, बात इतनी सी है कि पहले 10 ग्राम लेते थे, अब पांच ग्राम लेंगे.’’
कनाडा में 22 कैरेट सोना करीब 86000 रुपये प्रति दस ग्राम
बीते वर्ष दिसंबर से सोना अबतक लगभग 22,650 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी करीब 29 प्रतिशत महंगा हुआ है. विशेषज्ञों का कहना है कि रिटर्न के हिसाब से सोने का प्रदर्शन शेयर और बॉन्ड दोनों से बेहतर रहा है. दिल्ली के ही पालम में रहने वाली साधना कथूरिया कहती हैं ‘‘अपने पति की मौत के बाद मैंने नौकरी की और अपने दो बच्चों का पालन पोषण किया. बेटी की शादी पिछले साल हुई. मेरे दामाद कनाडा में हैं, बेटी को भी वहीं काम मिल गया. अब बेटे की शादी नवंबर में है. कनाडा में 22 कैरेट सोना करीब 86000 रुपये प्रति दस ग्राम है. सोच रही हूं कि बेटी दामाद को पैसे भेज कर बहू के लिए कनाडा से कुछ मंगा लूं.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.