सोना खरीदने का खत्म हो गया गोल्डन चांस, सर्राफा बाजार में चढ़ गया भाव
Gold Price Today: जो लोग सोना खरीदने की ताक लगाए बैठे थे, अब वह गोल्डन चांस समाप्त हो गया. इसका कारण यह है कि गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना 600 रुपये की छलांग के साथ 1,00,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, पिछले सत्र में यह भाव 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस बढ़ोतरी से साफ है कि सोना खरीदने का हालिया गोल्डन चांस अब समाप्त हो चुका है.
99.5% शुद्धता वाले सोने का दाम
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाला सोना भी गुरुवार को 500 रुपये चढ़कर 1,00,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया. बुधवार को इसका भाव 99,700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ था. तीन हफ्तों के निचले स्तर तक गिरने के बाद अब कीमतों में आई यह तेजी निवेशकों के बीच सोने की मांग को दर्शाती है.
सुरक्षित निवेश की मांग से बढ़ा सोने का आकर्षण
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के गवर्नर से इस्तीफे की मांग ने वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी. इस कदम से केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता पर सवाल उठे और निवेशकों का रुख सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर हो गया. नतीजतन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर कमजोर पड़ा और सोने की कीमतों को सहारा मिला.
चांदी में भी जबरदस्त उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज हुई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी गुरुवार को 1,500 रुपये बढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई. इससे पहले बुधवार को यह 1,12,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बढ़त से साफ है कि कीमती धातुओं की मांग में व्यापक सुधार देखा जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की स्थिति
न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.28% गिरकर 3,339.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. वहीं, चांदी भी 0.32 प्रतिशत लुढ़ककर 37.78 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह अस्थिरता अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और मौद्रिक नीति की दिशा को लेकर निवेशकों की प्रतीक्षा से जुड़ी हुई है.
अमेरिकी आर्थिक संकेतकों पर निवेशकों की नजर
कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी जिंस शोध, कायनात चैनवाला ने बताया कि सोना वर्तमान में 3,340 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर बना हुआ है. निवेशक इस समय अमेरिका के बेरोज़गारी दावे, पीएमआई और मौजूदा घरों की बिक्री जैसे महत्वपूर्ण आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. इन आंकड़ों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति और आगे ब्याज दरों पर संभावित फैसला तय होगा, जिसका असर सोने की कीमतों पर सीधा पड़ेगा.
जैक्सन होल संगोष्ठी पर टिकी उम्मीदें
वैश्विक निवेशकों की सबसे बड़ी नजर जैक्सन होल संगोष्ठी पर है, जहां फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल अपना भाषण देंगे. पिछले वर्ष पावेल ने इसी संगोष्ठी में ब्याज दरों में कटौती के चक्र की शुरुआत का संकेत दिया था. इस बार भी निवेशकों को उम्मीद है कि उनके बयान से मौद्रिक नीति में संभावित बदलावों के संकेत मिल सकते हैं. यही कारण है कि सोने और चांदी की कीमतें निकट भविष्य में और उतार-चढ़ाव का सामना कर सकती हैं.
फेडरल रिजर्व की बैठक के संकेत
फेडरल रिजर्व की जुलाई बैठक के ब्योरे से यह बात सामने आई कि अधिकारी मुद्रास्फीति और श्रम बाजार की स्थिति को लेकर सतर्क हैं. अधिकांश सदस्यों का मानना है कि अभी ब्याज दरों में कटौती का समय नहीं आया है. इस सतर्कता से अमेरिकी डॉलर पर दबाव बना, जिसने सोने के भाव को मजबूती दी.
इसे भी पढ़ें: 5%, 12%, 18% और 28% नहीं, जीएसटी के दो स्लैब पर GoM की लगी मुहर
निवेशकों के लिए क्या है संकेत?
सोने की कीमतें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर उतार-चढ़ाव का सामना कर रही हैं. फिलहाल, घरेलू बाजार में कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं, जिससे आम निवेशकों के लिए सोना खरीदना महंगा साबित हो सकता है. हालांकि, सुरक्षित निवेश की चाह रखने वाले निवेशक अभी भी सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में सोने के भाव वैश्विक आर्थिक नीतियों, डॉलर की मजबूती और अमेरिकी ब्याज दरों के फैसलों पर निर्भर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: एसआईपी से होती है लाखों की कमाई, मगर कैसे? बिना जानकारी के खा सकते हैं गच्चा, जानें आसान टिप्स
The post सोना खरीदने का खत्म हो गया गोल्डन चांस, सर्राफा बाजार में चढ़ गया भाव appeared first on Prabhat Khabar.