सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ नाबालिग, आइफोन व जूते बेच दिये 1.40 लाख रुपये
संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर में किराये पर रूम लेकर पढ़ाई करने वाला नाबालिग छात्र सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया. इसके बाद अंजान युवती ने छह महीने तक नाबालिग को टॉर्चर कर 1.40 लाख रुपये ठग लिये. छात्र ने पैसा देने के लिए आइफोन से लेकर जूता तक बेच दिया. इसके बाद भी जब पैसे की डिमांड होने लगी, तो छात्र ने पाटलिपुत्र थाने में अंजान युवती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. नाबालिग को एक वीडियो कॉल आया था. वीडियो में लड़की अश्लील बातें करने के साथ कपड़े उतार कर नाबालिग को भी ऐसा करने को बोली थी. पीड़ित ने भी लड़की के कहे अनुसार किया. इसके बाद स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया गया. कुछ देर बाद लड़की ने वही वीडियो भेज कर रुपये की डिमांड कर दी. नाबालिग ने साइबर थाने में कॉल आने से लेकर मामले को बताया. नाबालिग ने लड़की का फोन नंबर, यूपीआइ डिटेल, आपत्तिजनक वीडियो पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. नाबालिग ने कुल 33 ट्रांजेक्शन में 1.40 लाख रुपये लड़की के कहने पर भेजे हैं. नाबालिग ने इस मामले में फोन आने वाले तीनों नंबर 7738018258, 7536537664 और 9971765866 की भी जानकारी पुलिस को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ नाबालिग, आइफोन व जूते बेच दिये 1.40 लाख रुपये appeared first on Prabhat Khabar.