सुरेश रैना को Abu Dhabi T10 League में खेलने की अनुमति क्यों मिली? जानिए वजह
सुरेश रैना को Abu Dhabi T10 League में खेलने की अनुमति क्यों मिली? जानिए वजह
Abu Dhabi T10 League: विदेशी फ्रेंचाइजी लीगों में भारतीय क्रिकेटरों की भागीदारी काफी सीमित रही है. लेकिन अब अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के 16वें एडिशन में एक या दो नहीं बल्कि पांच मार्की भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. इनमें मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना Suresh Raina) भी शामिल हैं.
रैना के अलावा हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, स्टुअर्ट बिन्नी और अभिमन्यु मिथुन भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भाग लेने के लिए तैयार हैं. हालांकि अबू धाबी टी10 लीग को अभी तक आईसीसी से मान्यता नहीं मिली है. रैना ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलना जारी रखा. रैना को 2022 की मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था और उन्होंने कुछ महीने पहले ही भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.
बीसीसीआई की नीति अपने अनुबंधित और गैर-अनुबंधित खिलाड़ियों (घरेलू, अंडर-19) को विदेशी टी-20 लीगों में खेलने की अनुमति नहीं देती है. एक भारतीय पुरुष क्रिकेटर केवल तभी उनमें भाग ले सकता है जब उसने भारतीय क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास ले लिया हो. ऐसे में अब तक केवल रिटायरमेंट प्लेयर्स ही विदेशी लीग में भाग ले सकते हैं. आईपीएल के नए अध्यक्ष अरुण धूमल ने भी हाल ही में यही कहा था.
धूमल ने हाल में समाचार एजेंसी पीटीआई को हाल ही में टी 20 विश्व कप की हार के बाद भारत के विदेशी लीग में खेलने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था, ” यह बीसीसीआई का फैसला है कि हमारे अनुबंधित खिलाड़ी अन्य लीगों में जाकर नहीं खेल सकते. वैसे भी बहुत क्रिकेट हो रहा है. उनकी भलाई को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अभी तक हम उस फैसले पर टिके हुए हैं.”
अबू धाबी टी10 लीग में रैना डिफेंडिंग चैंपियन डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) के लिए खेलने वाले हैं. उनके अलावा हरभजन सिंह दिल्ली बुल्स में, जबकि श्रीसंत बांग्ला टाइगर्स, स्टुअर्ट बिन्नी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और अभिमन्यु मिथुन नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.
source – india.com
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here