सुपौल: कांग्रेस के दिग्गज नेता का सपना PM मोदी ने किया पूरा, पिपरा-सुपौल नई रेल लाइन का करेंगे उद्धाटन

सुपौल: सालों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मंडल के तहत आने वाले अमहा पिपरा रेलवे स्टेशन पर आगामी 24 अप्रैल 2025 को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत अमहा पिपरा से सुपौल तक नव निर्मित रेल लाइन का औपचारिक लोकार्पण किया जाएगा, साथ ही इस खंड पर सवारी गाड़ी का परिचालन भी आरंभ होगा, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी. कार्यक्रम स्थल अमहा पिपरा स्टेशन पर प्रातः 10:15 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

95 किमी लंबी नई रेलखंड पर 14 स्टेशन

सुपौल से अररिया कोर्ट तक 95 किमी लंबे इस ब्रॉडगेज रेलखंड पर कुल 14 स्टेशन निर्धारित किए गए हैं. इनमें सुपौल, थुमहा, अमहा-पिपरा, त्रिवेणीगंज, लक्ष्मीपुर, जदिया, बधैली, खजुरी बाजार, मनुल्लाहपट्टी, भरगामा, रानीगंज, बसैटी, मिर्जापुर और अररिया कोर्ट शामिल हैं. रेलवे के अनुसार पुल निर्माण कार्य पूरा होते ही इस रेलखंड का विस्तार त्रिवेणीगंज तक भी किया जाएगा. इससे न केवल परिवहन की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.

पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र
पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र

ललित नारायण मिश्र का सपना हो रहा आकार

पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र ने कोसी क्षेत्र में रेलवे विस्तार का सपना देखा था. उन्होंने सहरसा से सुपौल, फिर फारबिसगंज तक रेलवे पहुंचाने की परिकल्पना की थी. उनकी असमय मृत्यु के कारण यह सपना अधूरा रह गया, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार उनके अधूरे सपनों को साकार करने में जुटी है. स्थानीय निवासी भावुक होकर बताते हैं कि जब पहली बार इस रेलखंड पर मालगाड़ी को जाते देखा गया, तो ऐसा लगा जैसे वर्षों की तपस्या सफल हो गई. अब लोग अपने घर के नजदीकी स्टेशन से देश के किसी भी कोने की यात्रा करने का सपना साकार होता देख रहे हैं. यह रेल परियोजना सिर्फ एक परिवहन सेवा नहीं, बल्कि पूरे कोसी क्षेत्र के लिए विकास और आत्मनिर्भरता की एक नई सुबह है.

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बखरी के सलौना में होगा ठहराव

बखरी. सलौना में सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गयी है. इससे बखरीवासियों में व्यापक हर्ष देखा जा रहा है. रेल पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र में उक्त बंदे भारत ट्रेन का बखरी सलौना स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव दिया गया है. इसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जायेगा. जहां उक्त बंदे भारत ट्रेन उदघाटन के दिन 05595 स्पेशल ट्रेन बनकर सहरसा से लोकमान्य तिलक तक जायेगी. तत्पश्चात 11015/16 सप्ताह में एक दिन लोकमान्य तिलक से तथा एक दिन सहरसा से अपने गंतव्य तक चलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इधर रेल यात्री संघ सलौना के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस का सलौना में ठहराव बखरी वासियों के लिए एक उपहार जैसा है. छह माह के भीतर सलौना में लगातार दूसरे एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित हुआ है. इससे बखरी सहित क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी .मालूम हो कि पूर्व से अमृत भारत स्कीम के तहत तीस करोड़ की राशि से सलौना का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है.  

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर से हो कर चलेगी अमृत भारत, जंक्शन पर स्वागत की तैयारी

The post सुपौल: कांग्रेस के दिग्गज नेता का सपना PM मोदी ने किया पूरा, पिपरा-सुपौल नई रेल लाइन का करेंगे उद्धाटन appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *