सीमेंट के बोरे से दो देसी पिस्टल समेत तीन जिंदा कारतूस बरामद, जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ से दो देशी पिस्टल समेत तीन जिंदा कारतूस को बरामद किया है. बताया गया कि सुबह के करीब 7 बजे गुप्त सूचना मिली कि पपरवाटांड़ स्थित एक गुमटी के समीप देसी कट्टा छिपाकर रखा गया है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां जांच के दौरान गुमटी के पीछे बालू भरे दो सीमेंट के बोरों में देशी पिस्तौल छिपाकर रखा हुआ मिला. इसके बाद जब दूसरे बोरे से बालू को निकाला गया तो उसके अंदर से तीन जिंदा कारतूस मिले. इसके बाद पुलिस टीम के सदस्यों ने हथियार मिलने के बाद मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी को दी. जानकारी के बाद वह भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने लगे. इस दौरान जिसकी गुमटी के पास से हथियार पाये गये, उस गुमटी के मालिक अशोक दास को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले गयी है. इस दौरान पुलिस को वहां देख आसपास के लोगों की भी वहां भीड़ जुट गयी. घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पपरवाटांड़ में छापेमारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है