सीडा ने महिला उद्यमियों को किया सम्मानित

संवाददाता, कोलकाता

भारतीय संस्कृति में महिलाओं के सम्मान को हमेशा से ही महत्व दिया जाता है. भारत में महिला देवी समान पूजी जाती है. आज नारी सिर्फ घर ही नहीं, देश की शान भी बन रही हैं और लगभग हर क्षेत्र में महिलाएं में आगे बढ़ रही हैं. एक महिला सिर्फ आसमां छूने की हसरत नहीं रखती है, बल्कि हर मुश्किल से लड़ने की ताकत भी रखती है.प्रेम, साहस, त्याग और शक्ति का अद्भुत संगम होती है एक महिला. वह कभी मां बनकर, कभी बहन बनकर, कभी पत्नी और कभी दोस्त बनकर हर रिश्ते को संवारती और जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है.

इसी क्रम में कलकत्ता इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन (सीडा) ने आज अपनी संस्था की महिला उद्यमियों को सम्मानित किया. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, मुख्य अतिथि प्रज्ञा झुनझुनवाला रहीं. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सचिव अभिषेक वर्मा, सह सचिव आदित्य विक्रम मोहनका, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं जनसंपर्क उपसमिति के संयोजक अरुण कोठारी, कार्यकारिणी के सदस्य क्रमश: हरेंद्र कुमार मिश्रा, सत्य प्रकाश साव , आनंद प्रकाश चांदगोठीया, चंद्रेश मेघाणी, अशोक बंका, नारायण पाणिग्रही, राज किशोर यादव, बृजेश लाढ़ा, संदीप राठी, महेश दत्तानी, अविनाश वर्मा, पीयूष गुप्ता, सौरभ साह, नवल किशोर सिंह, पीयूष बैंगानी, जिनेश रामपुरिया की उपस्थिति में महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. महिला दिवस पर विनिशा भाटिया, ख़ुशबू बेंगानी, अंकिता कटारिया, हर्षिता कोठारी, राजश्री दत्ता, कबीता खेदवाल, दीप्ति मोदी, अनुपमा बच्छावत, काशीनी गुप्ता, शशि अगिवाल, सरिता सहल, ट्विंकल खन्ना, सरिता दे, जयश्री बेंगानी, प्रियंवदा मुरारका, किरन साह, गोमती सिंघानिया, सरिता बैद, स्वीटी मंत्री, तन्वी साह, अमिता वोरा, निरजा मोहता गग्गर, रश्मिा गुप्ता, सोनम कोठारी आदि का सम्मान कर मातृ शक्ति को संबल प्रदान किया गया.कार्यक्रम का समापन उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ एवं मंच का संचालन मिनेश ठकरार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *