सिक्सर किंग युवराज सिंह कितनी संपत्ति के हैं मालिक, दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में हैं शामिल
Yuvraj Singh Net Worth: टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले की धार अब भी कम नहीं हुई है. मास्टर्स लीग टी20 2025 में युवराज बल्ले से मैदान में छक्कों और चौकों की बरसात कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 7 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली. युवराज केवल क्रिकेट में ही सिक्सर किंग नहीं हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी ‘सिक्सर किंग’ हैं.
Yuvraj Singh Net Worth: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी युवराज सिंह की कमाई में कमी नहीं आई है. बल्कि उनकी कमाई और बढ़ गई है. युवराज सिंह अलग-अलग तरह से कमाई कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल कमाई (Net Worth) करीब 304 करोड़ रुपये है. युवराज सिंह दुनिया के टॉप 10 अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं.
युवराज सिंह की कहां-कहां से होती है कमाई
2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह मुख्य रूप से विज्ञापनों से कमाई करते हैं. युवी, “युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” (YSCE) नाम से क्रिकेट अकादमी चलाते हैं, जिससे उनको अच्छी कमाई होती है. इसके अलावा युवी कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिससे उन्हें करोड़ों रुपये की कमाई होती है. युवराज सिंह को बीसीसीआई से पेंशन भी मिलती है.
आलीशान अपार्टमेंट के मालिक हैं युवराज सिंह
युवराज सिंह का मुंबई में दो आलीशान अपार्टमेंट है. जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है. इसके अलावा में युवी के गोवा और चंडीगढ़ में भी घर हैं.
महंगी गाड़ियों के भी शौकिन हैं युवराज सिंह
युवराज सिंह महंगी गाड़ियों के भी शौकिन हैं. उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, लॉम्बिरिगनी बीएमडब्ल्यू एम5 ई60, बीएमडब्ल्यू X6M और ऑडी क्यू 5 गाड़ियां हैं.
दुनिया के टॉप 10 अमीर क्रिकेटर
सचिन तेंदुलकर – 1478 करोड़ रुपये
महेंद्र सिंह धोनी – 965 करोड़ रुपये
विराट कोहली – 799 करोड़ रुपये
रिकी पोंटिंग – 608 करोड़ रुपये
ब्रायन लारा – 521 करोड़ रुपये
शेन वॉर्न – 434 करोड़ रुपये
जैक्स कैलिस – 417 करोड़ रुपये
वीरेंद्र सहवाग – 347 करोड़ रुपये
शेन वॉटसन – 347 करोड़ रुपये
युवराज सिंह – 304 करोड़ रुपये
युवराज सिंह का क्रिकेट करियर
युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 1900 रन बनाए हैं और 9 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन बनाए हैं और 111 विकेट भी लिए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में युवी ने 8 अर्धशतकों की मदद से 1177 रन और 28 विकेट लिए हैं. युवराज आईपीएल में भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 132 मैचों में 13 अर्धशतक की मदद से 2750 रन बनाए हैं और 36 विकेट भी चटकाए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.