सामूहिक उपनयन संस्कार के लिए बरुआ का निबंधन शुरू

मधुबनी.

ब्रह्मर्षि विकास सेवा संस्थान की ओर से आगामी 29 मई को आयोजित सामूहिक उपनयन संस्कार के लिए बरुआ का निबंधन का कार्य शुरू हो गया है. निधि चौक के राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित सामूहिक उपनयन के लिए अभी तक 25 बरुआ का निबंधन किया गया है. संस्था के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि ब्रह्मर्षि विकास सेवा संस्थान द्वारा सभी वर्गों के बरुआ का उपनयन संस्कार एक साथ किया जाएगा. इसबार एक साथ 101 बरुआ का उपनयन संस्कार करायी जाएगी. श्री पांडेय ने कहा कि निबंधन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद बरुआ के वस्त्र, आचार्य के वस्त्र सहित अन्य खर्च का वहन संस्था करेगी. संस्था के सचिव अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि उपनयन संस्कार को पूरा करने के लिए मिथिलांचल व बनारस के योग्य पंडित को बुलाया जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए रवींद्र नारायण राय, प्रो. रवींद्र पांडेय, डॉ. आरएस पांडेय, महंथ रत्नेश्वर दास, बबलू सिंह, ललन दास, प्रो. श्यामनंदन तिवारी, विजय चंद्र दूबे, अनिल कुमार अनिल, नवीन कुमार, महेश सिंह, दिनेश्वर ठाकुर जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *