सस्ता भी और अच्छा भी…इन 3 ऑटोमेटिक कारों पर ग्राहकों का आया दिल!
3. Maruti Suzuki Grand Vitara:
यह एक लोकप्रिय और भरोसेमंद SUV है जो 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है. यह इंजन 103 bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Grand Vitara में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹13.60 लाख से ₹16.91 लाख तक है.