सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, HRA में 10% की बढ़ोतरी
7th Pay Commission: मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नया साल शानदार बना दिया है. 15 साल बाद पहली बार, हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और ट्रांसपोर्ट भत्ते में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी गई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुआई में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी और बस फिर क्या था. कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
किसकी सैलरी में कितना उछाल?
सरकारी कर्मचारियों और श्रमिकों के वेतन में जबरदस्त इजाफा हुआ है. नया स्ट्रक्चर देखिए
श्रेणी | पहले वाला वेतन (₹/दिन) | अब मिलने वाला वेतन (₹/दिन) | मासिक वेतन (₹) |
अकुशल श्रमिक | 368.27 | 466.35 | 12,125 |
अर्धकुशल श्रमिक | 406.58 | 505.00 | 13,121 |
कुशल श्रमिक | 472.85 | 571.00 | 14,844 |
उच्च कुशल श्रमिक | 535.35 | 633.00 | 16,469 |
सरकार पर कितना पड़ेगा असर?
अब जब सैलरी बढ़ेगी, तो इसका असर सरकार की तिजोरी पर भी पड़ेगा. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि भत्तों में इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर हर साल 1500 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. लेकिन सरकार अपने कर्मचारियों का पूरा ख्याल रखेगी. मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के हेड ऑफ थे स्टेट अशोक पांडेय ने भी इस फैसले की जमकर तारीफ की. उनका कहना है कि इससे लाखों सरकारी कर्मचारियों और मजदूरों को राहत मिलेगी.
नए साल में सरकार का बड़ा तोहफा
मप्र सरकार ने कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ये बड़ा फैसला लिया है. बढ़ती महंगाई के इस दौर में अच्छी सैलरी और ज्यादा भत्ता किसी बोनस से कम नहीं. अब सवाल ये है कि अगला तोहफा क्या होगा? सरकार कर्मचारियों को और क्या सुविधाएं दे सकती है? DA बढ़ेगा या प्रमोशन पॉलिसी में आएंगे बदलाव? आने वाले समय में ये भी देखने को मिलेगा. तो फिलहाल सरकारी कर्मचारियों के लिए ये खबर किसी इंद्रधनुष से कम नहीं.
Also Read: किसानों की बल्ले-बल्ले, पीएम किसान की 20वीं किस्त जल्द, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.