सफलता के नये आयाम गढ़ रहीं आदिवासी महिलाएं, स्वरोजगार और हुनर से बनीं मिसाल
World Tribal Day 2025| रांची, लता रानी : झारखंड की आदिवासी महिलाएं मेहनत, हुनर और आत्मविश्वास की बदौलत अपनी अलग पहचान बना रही हैं. स्वरोजगार से जुड़कर ये न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं, बल्कि अपने समुदाय को भी गौरवान्वित कर रही हैं. आदिवासी दिवस पर हम आपको ऐसी ही प्रेरणादायक महिलाओं से रू-ब-रू करा रहे हैं. बरियातू की जुबली डारी कुजूर आदिवासियत की जीती-जागती मिसाल हैं. उनका मानना है कि राज्य या प्रांत कोई भी हो, हर आदिवासी को दूसरे आदिवासी को अपना मानना चाहिए, क्योंकि आदिवासियत ही हमारी असली पहचान है.
15 साल से रांची में हैं मणिपुर की जुबली डारी कुजूर
मूल रूप से मणिपुर की मिजोरम जनजाति से आनेवाली जुबली पिछले 15 वर्षों से रांची में रह रही हैं. पति डॉ एमएस कुजूर यूसीआइएल जादूगोड़ा में बतौर मेडिकल ऑफिसर सेवाएं दे रहे हैं. पेशे से स्किन एंड हेयर एनालिसिस एक्सपर्ट रहीं जुबली ने मातृत्व के दौरान करियर में ब्रेक लिया. फिर अपने अनुभव के बल पर रांची में फैमिली सैलून का नया कॉन्सेप्ट शुरू किया.
जुबली के सैलून में सभी कर्मचारी आदिवासी
खास बात यह कि उनके सैलून के सभी कर्मचारी आदिवासी हैं. जुबली को इस बात पर गर्व है और वह मानती हैं कि ब्यूटी सेक्टर में झारखंड के युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं. वह कहती हैं कि बड़े सपने देखें, एक्सपर्ट बनें और अपने राज्य की ताकत बनें. सफलता जरूर मिलेगी.
विश्व आदिवासी दिवस की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुषमा कुल्लू दे रहीं बुनकरों को नया मंच
डिबडीह की सुषमा कुल्लू ने आदिवासी परिधानों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए घर से ही आदिवासी साड़ियों का काम शुरू किया. मूल रूप से सिमडेगा की निवासी सुषमा के काम को इतनी सराहना मिली कि उन्होंने घर के पास एक छोटा सा बुटिक खोल लिया. यहां वह न केवल झारखंड, बल्कि असम की ट्राइबल साड़ियों को भी प्रमोट करती हैं. उनकी साड़ियों की खासियत है कि ये सीधे बुनकरों के हाथ से तैयार होती हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लाल पाढ़ साड़ी की विशेष पहचान बना रहीं सुषमा
सुषमा झारखंड की लाल पाढ़ और सादे पढ़िया साड़ियों की विशेष पहचान बनाने में जुटी हैं. आदिवासी दिवस पर हर साल बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में लगने वाले मेले में उनकी खास मौजूदगी रहती है. उनका कहना है : युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे, इसलिए मैंने पारंपरिक वस्त्रों के साथ अपनी पहचान बनायी. आदिवासी समाज के लोग भी इस क्षेत्र में आकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें
PVTG Population: झारखंड में हैं 8 आदिम जनजातियां, सबसे ज्यादा किस जिले में?
2 आदिवासियों ने झारखंड का बढ़ाया मान, यूनेस्को में बने को-चेयरमैन
World Tribal Day: आदिवासियों के बारे में नहीं जानते होंगे ये 7 बातें, जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां
पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल 5 आदिवासी नेताओं के बारे कितना जानते हैं आप?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.