सड़क पर जा रहे थे लोग, तभी रोड के किनारे आ धमका शेर, आगे जो हुआ आपने सोचा भी न होगा

Viral Video: गुजरात के जूनागढ़ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. वजह है एक बब्बर शेर. बताया जा रहा है कि बिलखा रोड पर जंगल के पास अचानक एक शेर आ गया. इसे देखते ही सड़क पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग तुरंत वहां से निकल गए, जबकि कई लोग ‘जंगल के राजा’ को देख अपनी गाड़ियां रोककर नजारा देखने लगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 5 अगस्त की है. शेर के दिखाई देने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित वापस जंगल में पहुंचा दिया. आइए देखते हैं इस पुरे वीडियो को… 

ट्रैफिक का हाल चाल देखने पहुंचा जंगल का राजा

17 सेकंड के इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक व्यस्त सड़क से गाड़ियां और बाइक गुजर रही हैं. इसी दौरान, कैमरा चला रहा व्यक्ति सड़क किनारे जंगल में बैठे शेर पर फोकस करता है. कई लोग अपने वाहन रोककर उसका वीडियो बनाने लगते हैं. शेर भी उनकी ओर नजर डालता है, लेकिन हमला नहीं करता. तभी एक व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर उसकी तरफ बढ़ता है. कुछ ही क्षण बाद शेर जंगल की ओर मुड़कर वहां ओझल हो जाता है.

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स 

वायरल हो रहे इस वीडियो को ‘महेंद्र प्रसाद’ (@mprsd5) ने X पर 6 तारीख को पोस्ट किया था. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा – जूनागढ़ में सड़क पर अचानक शेर आ रिक्शा समेत कई व्हीकल वाले रुक गए. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई. बहुत से लोगों ने इस घटना पर मजेदार कमेंट्स किए हैं.

एक यूजर ने लिखा – शेर भी बोल रहा होगा कि बड़े खतरनाक लोग हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा – शेर भी सोच रहा होगा किस जंगल में आ गया. वहीं एक ने मौज लेते हुए कमेंट किया – हाथ में डंडे वाले भाईसाब का कॉन्फिडेंस ही अलग है.

Viral Video: हाथी के बाड़े में गलती से गिर गया बच्चा, गजराज ने सूंड से उठाकर परिवार को सौंपा

Viral Video: पालतू जानवर की तरह मगरमच्छ को खिला रहा था मांस, अंत में लड़के ने जो किया उसे देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *