सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

नगर पंचायत के इंटरस्तरीय उवि शेरमारी में बुधवार को समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. उद्घाटन एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, प्रमुख रश्मि कुमारी, बीइओ बलदेव ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्षा सोनिका देवी, बीपीआरओ कामेश्वर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीइओ ने बताया कि प्रखंड में कुल 404 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है, जिसमें करीब 35 नियुक्ति पत्र जिला स्तर से वितरित होगा, बाकी सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को प्रखंड से नियुक्ति पत्र दिया गया है. नियुक्ति पत्र प्राप्त शिक्षकों को उपस्थित लोगों ने बधाई दे कहा कि वह सरकारी कर्मचारी बन गये हैं. उन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका निर्वहन ईमानदारी व दक्षता से पूरा कर उन्नत समाज बनाने में सहयोगी बने. उन्होंने शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सीएम की घोषणा के बाद ज्यादातर शिक्षकों में हर्ष दिखा. दूर दराज के शिक्षक निराश दिखे.

सक्षमता पास शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने व राज्यकर्मी का दर्जा देने को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को लोकनाथ हाई स्कूल प्रांगण में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कक्षा 1-12 के सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. बुधवार को कुछ तकनीकी कारणों से सभी शिक्षकों को नियुक्त पत्र नहीं दिया जा सका. अगले दिन शेष बचे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. अधिकारियों के मुताबिक करीब 95 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. कुछ शिक्षकों का नियुक्ति पत्र उपलब्ध नहीं रहने व कुछ शिक्षकों के नहीं पहुंचने से आज सभी को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका. शेष शिक्षकों को गुरुवार को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. मौके पर बीडीओ रघुनंदन आनंद, बीइओ अरविंद कुमार, लेखापाल कुमार राहुल, बीआरपी उदयकांत विद्यार्थी सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

कहलगांव में 331 शिक्षकों में नियुक्ति पत्र वितरित

बीआरसी में बुधवार को नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए 330 नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. बीइओ ने बताया कि एक से पांच कक्षा के लिए 234, छह से आठ के लिए 36, नौ से 10 कक्षा के लिए 49 व 11वीं-12वीं कक्षा के लिए 11 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *