श्रीनगर के लिए बढ़ेंगी फ्लाइटों की उड़ानें, पहलगाम अटैक के बाद डीजीसीए का निर्देश

Srinagar Flights: पहलगाम हमले के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को एयरलाइन कंपनियों से श्रीनगर से उड़ानों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की वापसी आसान हो सके. इसके अलावा, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन कंपनियों से श्रीनगर के लिए उड़ान टिकटों के लिए रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण शुल्क माफ करने पर विचार करने को कहा है.

पहलगाम के पर्यटक स्थल पर आतंकी हमला

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया. इसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हो गए. इनमें अधिकतर पर्यटक थे.

डीजीसीए ने जारी की एडवाइजरी

डीजीसीए ने एक एडवाजरी जारी कर कहा कि पहलगाम में हुई घटना के बाद अपने घर लौटने वाले पर्यटकों की ओर से डिमांड काफी बढ़ गई है. विमानन नियामक ने कहा, “इस संबंध में एयरलाइन कंपनियों को सलाह दी जाती है कि वे बढ़ती मांग के जवाब में उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए तुरंत कार्रवाई करें. इसके साथ ही, श्रीनगर से भारत भर के विभिन्न गंतव्यों तक निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करें, ताकि फंसे हुए पर्यटकों को निकालने में सुविधा हो.”

पर्यटकों को जरूरी सहायता प्रदान करें एयरलाइंस

डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से यह भी कहा है कि उन्हें इस कठिन समय में अप्रत्याशित परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना कर रहे पर्यटकों को सभी जरूरी सहायता प्रदान किया जाए. इस बीच, नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर रूट पर हवाई किराये में कोई उछाल न आए. एयर इंडिया और इंडिगो बुधवार को श्रीनगर से अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें: पहलगाम के आतंकियों की मानसिकता वाले लोग झारखंड में भी, बोले बाबूलाल मरांडी

स्पाइसजेट ने कैंसेलेशन छूट की डेट बढ़ाई

स्पाइसजेट ने कहा, ”पहलगाम में हुए हमले के मद्देनजर हमने श्रीनगर से आने-जाने के लिए यात्रा के लिए पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण पर छूट को 30 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दिया है. यह छूट 22 अप्रैल या उससे पहले की गई सभी बुकिंग पर लागू होगी. मौजूदा स्थिति के बीच यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए हम आज श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भी संचालित कर रहे हैं. हम पीड़ितों, उनके परिवारों और इस कठिन समय में प्रभावित सभी लोगों के साथ दिल से एकजुटता में खड़े हैं.”

इसे भी पढ़ें: लग्जरी आइटम्स की खरीदारी पर नया टैक्स! 10 लाख से ज्यादा खर्च किए तो देना होगा TCS

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *