शेयर में आईं अचानक से भारी गिरावट, देखें क्या कह रहा है मैनेजमेंट
PC Jeweller Share Price: आज सुबह 11 बजे तक पीसी ज्वेलर के 13.3 करोड़ शेयरों का कारोबार हो चुका है, कल सोमवार को 64 करोड़ शेयर का और पिछले शुक्रवार को 49.5 करोड़ शेयर का कारोबार हुआ था. इस शेयर के लिए 20 दिन का औसत कारोबार 2.5 करोड़ शेयरों का है.
पीसी ज्वेलर्स लिमिटेड
लेकिन आज पीसी ज्वेलर्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 8 जुलाई को 8% तक की गिरावट आई, जिससे पांच दिनों से चल रहा लाभ का सिलसिला टूट गया.
पीसी ज्वेलर के स्टॉक ने 17.08 रुपये के अपने इंट्राडे लो लेवल को टच किया. कंपनी के शेयर 8.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.12 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.
पीसी ज्वेलर के शेयर
पीसी ज्वेलर के शेयर में सोमवार को 11.8 प्रतिशत की उछाल आई थी और पिछले दो दिनों में इसमें कुल 33 प्रतिशत की उछाल आई थी, जिससे स्टॉक 18.69 रुपये के हाइयेस्ट लेवल पर पहुंच गया था.
PC Jeweller ने फाइलिंग में कहा
PC Jeweller ने फाइलिंग में कहा था कि अप्रैल-जून 2025 तिमाही (Q1FY26) के लिए रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी ने इस तिमाही को “बहुत आशाजनक और संतोषजनक” बताते हुए कहा कि अच्छा प्रदर्शन ग्राहकों के मज़बूत भरोसे और समर्थन की वजह से हुआ.
इसके साथ ही पीसी ज्वैलर ने कहा कि वह अपने कर्ज को कम करने में अच्छी प्रगति कर रहा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान, उसने बैंकों से लिए गए अपने कर्ज में 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती की है. 2025-26 की पहली तिमाही में 7.5 प्रतिशत की और कटौती की. PC Jeweller का टारगेट वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंत तक अपने सभी लोन का पूर्ण भुगतान करना और पूरी तरह से डेब्ट फ्री होना है.
पीसी ज्वैलर के मैनेजमेंट का कहना
पीसी ज्वैलर के मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी अपने कारोबार के सभी हिस्सों में सुधार और मजबूती ला रही है. मैनेजमेंट ने कहा कि उन्हें उम्मीद और भरोसा है कि कंपनी आने वाली तिमाहियों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी.
पीसी ज्वैलर्स क्या है
पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड एक प्रमुख भारतीय आभूषण कंपनी है जो सोने, हीरे और चांदी के आभूषणों के निर्माण, खुदरा और निर्यात का काम करती है. ये कंपनी 2005 में स्थापित की गई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
Also Read: Titan Share Price: टाटा के इस स्टॅाक में आईं भारी गिरावट, देखें कितने पर कर रहा है ट्रेड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.